Celeb Lohari: शादी के बाद विक्की-कैट की पहली लोहड़ी, शेयर की रोमांटिक फोटोज

author-image
एडिट
New Update
Celeb Lohari: शादी के बाद विक्की-कैट की पहली लोहड़ी, शेयर की रोमांटिक फोटोज

विक्की कौशल और कटरीना कैफ ने शादी के बाद अपनी पहली लोहड़ी धूमधाम से मनाई।फैंस कल(13 जनवरी) दिनभर दोनों की एक झलक देखने के बेकरार थे। विक्की और कैटरीना ने अपने फैंस को मायूस नहीं किया और आज सुबह करीब 4 बजे अपने त्योहार की कुछ झलकियां फैंस के साथ साझा की, जिसमें दोनों एक-दूसरे की बाहों में हस्ते मुस्कुराते हुए नजर आ रहे हैं।



शादी के बाद विक-कैट की पहली लोहड़ी: विक्की कौशल ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर कटरीना के साथ एक तस्वीर साझा की है। इस तस्वीर में विक्की, कटरीना के कंधे पर हाथ रखे खड़े हुए हैं। वहीं सामने लोहड़ी जलते हुए दिख रही है। इस दौरान जहां विक्की ने विंटर कैजुअल कपड़े पहने थे, वहीं कटरीना को लाल सलवार कमीज में देखा जा सकता है। तस्वीर साझा करते हुए विक्की ने लिखा, "हैप्पी लोहड़ी!" 




View this post on Instagram

A post shared by Vicky Kaushal (@vickykaushal09)



शादी को पूरा हुआ 1 महीना: इन तस्वीरों को देखकर यह लग रहा है कि दोनों ने अपने नए घर में फेस्टिवल इंजॉय किया। विक्की कौशल और कटरीना कैफ की शादी को एक महीना हो गया है. दोनों ने 9 दिसंबर को राजस्थान के सवाई माधोपुर के होटल सिक्स सेंस फोर्ट में शादी रचाई थी. इस शादी के दौरान सिर्फ परिवार को सदस्य और करीबी दोस्त मौजूद रहे।


katrina kaif Lohri पहली लोहड़ी vicky kaushal विक्की-कैट Celeb lohari First festival Celebrations