MUMBAI: विक्की कौशल की फिल्म गोविंदा नाम मेरा अब OTT पर होगी रिलीज, विक्की से पहले वरुण धवन थे Director की चॉइस

author-image
The Sootr CG
एडिट
New Update
MUMBAI: विक्की कौशल की फिल्म गोविंदा नाम मेरा अब OTT पर होगी रिलीज, विक्की से पहले वरुण धवन थे Director की चॉइस

MUMBAI. बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल (Vicky Kaushal) इन दिनों आने वाली फिल्म गोविंदा नाम मेरा (Govinda Naam Mera) की शूटिंग में बिजी हैं। कुछ दिन पहले मेकर्स ने अनाउंसमेंट की थी कि फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज होगी। अब खबर आ रही है कि ये फिल्म अब ओटीटी पर रिलीज होगी। इस फिल्म में उनके साथ भूमि पेडनेकर (Bhumi Pednekar) और कियारा अडवाणी (Kiara Advani) भी नजर आएंगी।



करण OTT पर रिलीज करेंगे फिल्म



फिल्म गोविंदा नाम मेरा में पहले ही काफी देरी हो चुकी है। अब करण जौहर भी विक्की कौशल, भूमि पेडनेकर और कियारा आडवाणी की इस फिल्म को और होल्ड पर नहीं रखना चाहते हैं। इसलिए उन्होंने इस फिल्म को OTT पर रिलीज करने का फैसला किया है। हालांकि अभी तक मेकर्स और एक्टर ने इस बारे में कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं की है।



विक्की से पहले वरुण थे डायरेक्टर की चॉइस



रिपोर्ट्स के मुताबिक, पहले इस फिल्म का टाइटल ‘मिस्टर लेले’ रखा गया था। बाद में इस फिल्म का नाम बदलकर गोविंदा नाम मेरा कर दिया गया। ये भी खबर आई है कि इस फिल्म में शशांक खेतान (Shashank Khaitan, Director), वरुण धवन (Varun Dhavan) को कास्ट करना चाहते थे। बाद में इस फिल्म के लिए विक्की कौशल को ही बेहतर समझा गया। बता दें, विक्की इस फिल्म के साथ-साथ फिल्म सैम बहादुर में भी नजर आएंगे।



एक्टर्स का वर्कफ्रंट



विक्की के वर्कफ्रंट की बात करें तो वे इस फिल्म के अलावा फिल्म सैम बहादूर में नजर आएंगे। वहीं भूमि इन दिनों अपकमिंग फिल्म रक्षा बंधन में नजर आएंगी। इस फिल्म में वे अक्षय कुमार के साथ दिखेंगी। फिल्म रक्षाबंधन 11 अगस्त को रिलीज हो रही है। वहीं कियारा गोविंदा नाम मेरा के अलावा फिल्म RC15 में भी नजर आएंगी। ये फिल्म 2023 में आएगी।


गोविंदा नाम मेरा ओटीटी शशांक खैतान Kiara Advani कियारा अडवाणी OTT भूमि पेडनेकर विक्की कौशल करण जौहर Govinda Naam Mera Karan Johar Shashank Khaitan vicky kaushal Bhumi Pednekar