थम्स अप की नई एड में नजर आए विक्की कौशल, फैन्स ने कैटरीना कैफ को लेकर किए कमेंट

author-image
Pratibha Rana
एडिट
New Update
थम्स अप की नई एड में नजर आए विक्की कौशल, फैन्स ने कैटरीना कैफ को लेकर किए कमेंट

Mumbai. बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल का हाल ही में एक विज्ञापन सामने आया है, जिसमें वे थम्स अप ब्रांड का विज्ञापन कर रहे हैं। ये विज्ञापन थम्स अप की नई ड्रिंक चार्ज्ड का है। थम्स अप की एड देखकर फैंस को बॉलीवुड के खान यानी सलमान खान की याद आ रही है। 



vicky kaushal



एड में इस लुक में आए नजर



विक्की ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है। वे वीडियो उनके नए विज्ञापन से जुड़ा है। विक्की ने एड में व्हाइट टी-शर्ट और ब्लैक-व्हाइट कलर के प्रिंट वाली हूडी पहनी है।  वीडियो में नजर आ रहा है कि विक्की किसी से कह रहे हैं कि चार्जर दियो। जिसके बाद कोई उन्हें लाल रंग की एक ड्रिंक फेंकता है। वे उस ड्रिंक को कैच कर पीने लगते हैं। ये कोई और ड्रिंक नहीं बल्कि थम्स अप की नई ड्रिंक चार्ज्ड ही है। 




View this post on Instagram

A post shared by Vicky Kaushal (@vickykaushal09)



यूजर ले रहे उनके मजे



विक्की की इस एड के बाद कुछ लोग उनकी जमकर टांग खीच रहे हैं। वे उस पर तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा- ये ठंडी ड्रिंक पीकर मजा आ जाएगा। दूसरे यूजर ने लिखा-पहले सलमान की गर्लफ्रेंड छीनी और एड भी छीन लिए हो, वाह क्या बात है...साहब। 



इन दिनों सलमान और शाहरुख थम्स अप के विज्ञापन में दिखाई रहे हैं। ऐसे में अब थम्स अप के विज्ञापन में विक्की का एंट्री होने पर फैंस उनके खूब मजे ले रहे हैं। हालांकि विक्की चार्ज्ड की एड कर रहे हैं, जो बिल्कुल अलग है।  



विक्की-कटरीना की कब हुई थी शादी



कैटरीना कैफ और विक्की कौशल एक-दूसरे को काफी लंबे समय से डेट कर रहे थे। दोनों दिसंबर 2021 में शादी के बंधन में बंधे थे। दोनों की शादी में परिवार के सदस्य और करीबी दोस्त  शामिल हुए थे।  

 


विज्ञापन कटरीना कैफ thumbs up brand थम्स अप ब्रांड katrina kaif एक्टर बॉलीवुड मुंबई actor विक्की कौशल Bollywood Mumbai vicky kaushal