/sootr/media/post_banners/18c8eb44af4d403611de6cf65e48b6ab2cc8dfbde44fdafb5b3b3c39286aca36.jpeg)
MUMBAI. साउथ एक्टर विजय देवरकोंडा (Vijay Devarakonda) इन दिनों अपनी फिल्म लाइगर (Liger) को लेकर छाए हुए हैं। इस फिल्म से ही विजय बॉलीवुड में डेब्यू कर रहे हैं। फिल्म में विजय के साथ अनन्या पांडे (Ananya Panday) भी लीड रोल में दिखेंगी। 'लाइगर' को देखने के लिए लोगों में काफी एक्साइटमेंट है। इतना एक्साइटमेंट कि फिल्म ने रिलीज से पहले ही करोड़ों की कमाई कर ली है।
रिलीज से पहले ही किया करोड़ों का बिजनेस
रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म ने आंध्र प्रदेश और तेलंगाना राज्य से करीब 62 करोड़ रुपये का बिजनेस किया है। वहीं कर्नाटक से 5.20 करोड़ रुपये कमाए। तमिलनाडु से 2.5, केरल से 1.20, हिंदी के राज्यों से 10 करोड़ रुपये और अन्य राज्यों से 7.50 करोड़ रुपये तक की कमाई की है। इस हिसाब से फिल्म लाइगर ने अब तक 88 करोड़ रुपये का बिजनेस कर लिया है।
विजय- 25 अगस्त को वाट लगा देंगे
हाल ही में 'लाइगर ' को बॉएकॉट करने की मांग उठ रही थी। इस पर विजय देवराकोंडा ने कहा कि मेरी तबीयत खराब है, लेकिन मैं अब भी आपके प्यार के कारण यहां आना चाहता था। मैं आपको गारंटी देता हूं कि फिल्म धमाल मचाएगी। 25 अगस्त को वाट लगा देंगे। इस फिल्म का प्रमोशन करना मेरे लाइफ की यादें हैं। आपके लिए ऐसी कई यादें बनाने के लिए ‘लाइगर’ मेरा पहला कदम रहेगा।