म्यूजिक कंपोजर और सिंगर विशाल ददलानी पर मुसीबतों का पहाड़ टूट पड़ा है। विशाल ददलानी के पिता मोती ददलानी का 79 साल की उम्र में निधन हो गया है। कुछ वक्त पहले विशाल ददलानी कोविड-19 की चपेट में आए। पिता के निधन की जानकारी सिंगर ने सोशल मीडिया पर शेयर की।
सिंगर पर टूटा दुखों का पहाड़: एक तरफ विशाल ददलानी कोविड-19 की लड़ाई लड़ रहे हैं. दूसरी तरफ उनके पिता के निधन ने उन्हें तोड़ कर रख दिया है। मुसीबत की इस घड़ी में उन्होंने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिये अपना दुख बयां किया है। विशाल ने पोस्ट में बताया कि एक दिन पहले कोविड पॉजिटिव आने के कारण वे अपने पिता से आखिरी बार मिलने भी नहीं जा सके थे।
A post shared by VISHAL (@vishaldadlani)
पिता को आखिरी बार देखना नसीब नहीं हुआ: विशाल ददलानी ने पिता की फोटो शेयर कर लिखा, "श्री मोती ददलानी (12 मई 1943-8 जनवरी 2022)। कल रात, मैंने मेरे सबसे अच्छे दोस्त, पृथ्वी पर सबसे अच्छे और दयालु इंसान को खो दिया। मुझे मेरी जिंदगी में उनसे अच्छा पिता, उनसे अच्छा शिक्षक या एक बेहतर व्यक्ति नहीं मिल सकता था। मुझमें जो कुछ भी अच्छा है, वह उनका एक हल्का प्रतिबिंब है।"
'दुख की घड़ी में मां को गले तक नहीं लगा सका': उन्होंने आगे बताया कि वह पिछले 3-4 दिनों से ICU में थे, क्योंकि उनकी गॉल ब्लैडर की सर्जरी हुई थी, जो खराब हो गई थी। जिसके कारण उनको ICU में रखा गया था। लेकिन, मैं कल से उनसे मिलने नहीं जा सका था, क्योंकि मेरा कोविड टेस्ट पॉजिटिव आया था। मैं अपनी मां को उनके सबसे कठिन समय में गले लगाने भी नहीं जा सकता। यह सच में बिलकुल भी ठीक नहीं है। शुक्र है कि मेरी बहन सब कुछ संभाल रही है। मैं नहीं जानता कि उनके बिना दुनिया में कैसे रहना है। मैं पूरी तरह से खो गया हूं।"