ड्रग्स पार्टी: आर्यन केस की जांच से हटाए गए वानखेड़े, मलिक बोले- ये तो बस शुरूआत है

author-image
एडिट
New Update
ड्रग्स पार्टी: आर्यन केस की जांच से हटाए गए वानखेड़े, मलिक बोले- ये तो बस शुरूआत है

मुंबई. नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े (Sameer Wankhede) को आर्यन खान (Aryan Khan) केस से हटा दिया गया है। इसके अलावा नवाब मलिक (Nawab Malik) के दामाद के खिलाफ भी जो मामला चल रहा है, उसकी जांच भी अब मुंबई जोन की एनसीबी नहीं करेगी। मुंबई जोन से आर्यन समेत 6 केस वापस लिए गए हैं। आर्यन केस की जांच के लिए वरिष्ठ पुलिस अधिकारी संजय सिंह (Sanjay Singh) के नेृतत्व में SIT गठित की गई है, जो आर्यन खान केस के साथ-साथ चार अन्य मामलों की भी जांच करेंगे। इन सभी को पहले वानखेड़े संभाल रहे थे।

समीर वानखेड़े ने दी सफाई

वानखेड़े ने अपनी सफाई में कहा है कि मुझे जांच से नहीं हटाया गया है। अदालत में मेरी रिट याचिका थी कि मामले की जांच किसी केंद्रीय एजेंसी से की जाए। इसलिए आर्यन मामले और समीर खान मामले की जांच दिल्ली एनसीबी की एसआईटी कर रही है। यह दिल्ली और मुंबई की एनसीबी टीमों के बीच एक समन्वय है।

कहा जा रहा है कि आर्यन केस के दौरान समीर वानखेड़े पर कई तरह के गंभीर आरोप लगे हैं, एक गवाह ने वसूली वाली बात भी कह दी है। ऐसे में अभी के लिए उनसे ये मामले वापस ले लिए गए हैं और संजय सिंह इस जांच को आगे बढ़ाने वाले हैं।

सिस्टम को जड़ से साफ करने की जरुरत

महाराष्ट्र सरकार में मंत्री नवाब मलिक ने तंज कसते हुए कहा है कि अभी ये सिर्फ शुरुआत है, सिस्टम को जड़ से साफ करने की जरूरत है।

SIT समीर वानखेड़े Sameer Wankhede मुंबई क्रूज ड्रग्स केस aryan khan Nawab malik The Sootr NCB