टीवी इंडस्ट्री के बाद बॉलीवुड में कदम रखने वाली अभिनेत्री मौनी रॉय अब मिसेस नांबियार हो गईं हैं। मौनी रॉय और उनके बॉयफ्रेंड सूरज नांबियार शादी के बंधन में बंध गए हैं। साउथ इंडियन के बाद अब मौनी रॉय बंगाली रीति रिवाज से सूरज नाम्बियार संग शादी कर ली है।
लाल जोड़े के साथ खास दुप्ट्टा पहना: सोशल मीडिया पर मौनी रॉय और सूरज नांबियार की शादी की कुछ तस्वीरें सामने आई हैं, जिसमें वह दोनों अपनी शादी की हर एक रस्म को पूरा करते हुए नजर आ रहे हैं। इस दौरान दोनों के चेहरे पर एक प्यारी स्माइल है जिससे साफ है कि वह इस पल को खूब एंजॉय कर रहे हैं। लाल जोड़े में एक्ट्रेस बेहद खूबसूरत लग रही है।मौनी रॉय के लुक की तरह उनका दुपट्टा भी काफी ज्यादा खास है। एक्ट्रेस के दुपट्टे पर आयुष्मती भव: लिखा हुआ है।
View this post on Instagram
A post shared by bollytellyworld (@bolly_tellyworld75)
View this post on Instagram
A post shared by tellyyapa (@tellyyapa9)