क्या थी Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah फेम नट्टू काका की आखिरी इच्छा

author-image
Pratibha Rana
एडिट
New Update
क्या थी Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah फेम नट्टू काका की आखिरी इच्छा

Mumbai. टेलीविजन इंडस्ट्री (television industry) का मोस्ट पॉपुलर कॉमेडी शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) कई सालों से लोगों के पसंदीदा सीरियलों में से है। ये शो करीब 14 साल से चल रहा है। शो की अच्छी खासी  फैन फॉलोइंग (fan following)है। तारक मेहता का उल्टा चश्मा में दर्शक सबसे ज्यादा जेठालाल की दुकान पर काम करने वाले नट्टू काका को देखना पसंद करते थे। शो में नट्टू काका का रोल प्ले करने वाले घनश्याम नायक 350 से ज्यादा हिंदी और गुजराती फिल्मों (gujarati movies) में नजर आ चुके हैं। हालांकि इस घनश्याम की जिंदगी में एक ऐसा समय भी आया थी, जब उनके पास अपने बच्चों के स्कूल की फीस भरने के लिए भी पैसे नहीं थे। आपको बता दें आज 12 मई को नट्टू का ब्रर्थडे (birthday) है। इस खास मौके पर आइए आपको बताते हैं, उनके जीवन से जुड़े कुछ किस्से..



फिल्म 'मासूम' से की थी करियर की शुरुआत



घनश्याम का जन्म 12 मई 1944 को गुजरात के उंधई गांव में हुआ था। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत 1960 में फिल्म 'मासूम' से की। उन्होंने थिएटर में भी काम किया लेकिन 'नट्टू काका' बनने तक का उनका सफर इतना आसान नहीं था। इसके लिए उन्हें बहुत कठिनाईयों का सामना करना पड़ा। वे पूरा-पूरा दिन काम करते थे, इसके बावजूद भी उन्हें  मेहनत के मुताबिक पैसे नहीं मिलते थे। 24-24 घंटे देने के बाद भी केवल तीन रुपए कमाते थे। कई बार तो उन्हें अपना घर चलाने के लिए लोगों से भी पैसे मांगने पड़ते थे। 



कई कलाकारों के साथ  कर चुके हैं काम



घनश्याम नायक कई कलाकारों के साथ भी काम कर चुके हैं।  लोग उन्हें तारक मेहता का उल्टा चश्मा से पहले  'हम दिल दे चुके सनम' का भवई के रोल में पसंद करते। इस फिल्म में ऐश्वर्या राय बच्चन के साथ भवई अभिनेता की भूमिका निभाई थी। इतना ही नहीं घनश्याम 12 से अधिक गुजराती फिल्मों में आशा भोंसले (Asha Bhosle) और महेंद्र कपूर (Mahendra Kapoor) के साथ गाने गाए चुके हैं और 350 गुजराती फिल्मों में भी नजर आ चुके हैं। 



Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah





नट्टू काका के रोल को निभाने के लिए मिलते थे इतने रुपए 



अपनी कड़ी मेहनत की वजह से घनश्याम को नट्टू काका का रोल मिला। इसमें उन्हें प्रति एपिसोड करीब 30 हजार रुपए मिलते थे। इस शो के जरिए घनश्याम को खूब पॉपुलेरिटी मिली।  



कोरोना की वजह से नहीं कर पाए थे शो में वापसी



देश में कोरोना के आने से पूरे देश में लॉकडाउन लग गया। लॉकडाउन की वजह से सीरियल की शूटिंग भी रोक दी गई। बाद में जब शूटिंग शुरू हुई तब उम्रदराज कलाकारों को सेट पर नहीं बुलाने के आदेश जारी किए गए। इस कारण नट्टू काका उर्फ घनश्याम शो में अपनी वापसी नहीं कर पाए। ये वक्त उनकी जिंदगी का बहुत की दुखी समय था। 



इस बीमारी से जूझ रहे थे घनश्याम



लॉकडाउन के समय में घनश्याम कैंसर से जूझ रहे थे। इस वजह से उनकी कई सर्जरी हुई थी। 16 मार्च से 16 दिसंबर तक वे शो और एक्टिंग से दूर थे। अपने आखिरी वक्त में  घनश्याम ने खुद को पहचानना भी बंद कर दिया था। घनश्याम के परिजनों का कहना है कि उनकी आखिरी इच्छा थी कि वे अंतिम सांस तक 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' की शूटिंग करते हुए लें।  



इस दिन हुआ निधन 



घनश्याम का निधन 3 अक्तूबर 2021 को हुआ था। उनकी इच्छा थी कि वे तारक मेहता के सेट पर अंतिम सांस लेना चाहते थे। हालांकि नट्टू काका के परिजनों ने उनके निधन के बाद उनका मेकअप करवाया। घनश्याम ने नट्टू काका बन इस दुनिया को अलविदा कहा था।




Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah Mumbai birthday Asha Bhosle television industry gujarati movies Mahendra Kapoor टेलीविजन इंडस्ट्री शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा ब्रर्थडे आशा भोसले महेंद्र कपूर