ऐसी क्या गलती हुई Taarak Mehta से की मांगनी पड़ी माफी, जाने डिटेल

author-image
Pratibha Rana
एडिट
New Update
ऐसी क्या गलती हुई Taarak Mehta से की मांगनी पड़ी माफी, जाने डिटेल

Mumbai. मोस्ट पॉपुलर शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) एक बार फिर सुर्खियों में आ गया है। शो में लीजेंडरी सिंगर लता मंगेशकर  (Lata Mangeshkar) से जुड़ा विवाद चल रहा है। ये विवाद इतना बढ़ गया है कि शो के मेकर्स को दर्शकों, फैंस (Fans) और शुभचिंतकों (Well-Wishers) से माफी मांगनी पड़ी। 



जानें माफी मांगने की वजह?



शो के लेटेस्ट एपिसोड (Episode) में गोकुलधाम सोसायटी के मेंबर्स के बीच म्यूजिकल नाइट थी, जिसमें आइकॉनिक (Iconic) गानों पर डिस्कशन चल रहा था और इस डिस्कशन के दौरान, लता मंगेशकर का पॉपुलर गाना 'ऐ मेरे वतन के लोगों' को लेकर गलत जानकारी दी गई। जानकारी ये थी कि लता मंगेशकर का ये गाना 1965 में रिलीज हुआ है। ये ऑनएयर होने के बाद विवाद खड़ा हो गया, जिसमें शो के मेकर्स माफी मांग रहे हैं। 



मेकर्स ने मांगी माफी



शो के क्रिएटर असित कुमार मोदी (Asit Kumar Modi) और टीम ने माफी मांगते हुए लिखा- हम अपने दर्शकों, फैंस और शुभचिंतकों से दिल से माफी मांगना चाहते हैं। शो के लेटेस्ट एपिसोड में हमने अनजाने में ये बताया कि लता जी का पॉपुलर गाना 'ऐ मेरे वतन के लोगों' 1965 में रिलीज हुआ था। हम इस भूल को खुद ही सही करना चाहेंगे, ये गाना 26 जनवरी 1963 को रिलीज (Release) हुआ था। इसके साथ टीम ने भविष्य में और भी ज्यादा सावधान रहने का वादा किया। 




— Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah (@TMKOC_NTF) April 25, 2022



कैसे हुई गलती?



एपिसोड में भिड़े अपना टेप रिकॉर्डर (Tape recorder) सरगम ऑकेस्ट्रा रिपेयर कराता है और फिर उसपर गाने सुनने का निर्णय लेते है। हर कोई म्यूजिकल नाइट (Musical night) के लिए तैयार होता है। इसके बाद भिड़े, लता का गाना 'ऐ मेरे वतन के लोगों' प्ले करता है। गाना सुनने के बाद दादाजी गाने के रिलीज डेट गलत बताते हैं। दादाजी वहां मौजूद सभी लोगों को बताते हैं कि ये आइकॉनिक गाना भारतीय सैनिक, जो इंडो-चीन वॉर में शहीद हुए थे, उन्हें श्रद्धांजलि के तौर पर कंपोज किया गया था। 


Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah तारक मेहता का उल्टा चश्मा Bhinde Mumbai lata mangeshkar लता मंगेशकर मुंबई Asit Kumar Modi असित कुमार मोदी Indian soldier भिड़े भारतीय सैनिक