जब हास्य कवि सुरेन्द्र शर्मा बोले- मैं जिंदा हूं, जानिए क्या है पूरा मामला

author-image
Pratibha Rana
एडिट
New Update
जब हास्य कवि सुरेन्द्र शर्मा बोले- मैं जिंदा हूं, जानिए क्या है पूरा मामला

Mumbai. पंजाब के जाने माने कॉमेडियन, लेखक और शायर सुरिंदर शर्मा (comedian, writer and poet Surinder Sharma of Punjab) का निधन हो गया। उनके निधन की खबर सुनकर पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर है। उनके निधन की खबर सुनकर फैंस बेहद दुखी है। वहीं कुछ फैंस में कंफ्यूज (fans got confused) पैदा हो गया। उन्होंने पद्मश्री सम्मानित (



Padma Shri awardee) जाने-माने कॉमेडियन सुरेंद्र शर्मा समझ लिया। इसके बाद इंटरनेट पर लोगों ने उन्हें श्रद्धांजलि भी देनी शुरू कर दिया। इस बात की जानकारी जब हास्य कवि सुरेन्द्र शर्मा को लगी तो उन्होंने खुद सोशल मीडिया पर आकर ये साफ किया है कि वे जिंदा हैं।





कुछ नहीं हुआ,मैं जिंदा हूं-  हास्य कवि सुरेन्द्र शर्मा





खुद की मौत की खबरें सुन हास्य कवि सुरेन्द्र (comic poet surendra)हैरान रह गए। उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर फैंस को बताया कि जिस सुरिंदर शर्मा के निधन की खबरें वे सुन रहे है, वे वो नहीं है।  उन्होंने लिखा मैं सही सलामत हूं और जिंदा हूं। सुरेंद्र शर्मा जी धरती से बोल रहे हैं। इसरे साथ उन्होंने हंसने वाला इमोजी भी डाला है।  इसके साथ उन्होंने एक वीडियो भी शेयर किया है। इसमें वो कह रहे है कि  दोस्तों,मैं सुरेंद्र शर्मा हास्य कवि, जिंदा धरती से बोल रहा हूं। आप ये नहीं सोचें कि मैं ऊपर जा चुका हूं। कुछ मीडिया पोर्टलस ने गलत न्यूज छाप दी थी और मेरी फोटो डाल दी। कोई और पंजाब के किसी कलाकार का निधन हुआ है। मैं उस कलाकार के परिवार के प्रति अपनी संवेदनाएं प्रकट करता हूं। अभी तो मुझे आपकोऔर भी ज्यादा हंसाना है। इससे ज्यादा मैं अपने जिंदा होने का आपको कोई सबूत नहीं दे सकता। सब स्वस्थ रहें, मस्त रहें। 







— Ramesh Suhag (@suhag_ramesh) June 27, 2022





हास्य कवि सुरेन्द्र शर्मा की पोस्ट पर फैंस के कमेंट





हास्य कवि सुरेन्द्र की ये पोस्ट देख फैंस खुशी से झूम उठे और उन्हें तरह-तरह के कमेंट करने लगे। एक यूजर ने लिखा- आप जिंदा है, ये जानकर खुशी हुई। दूसरे यूजर ने लिखा- आप स्वस्थ रहें, यूं ही हंसते और हंसाते रहें। 





पंजाब के कॉमेडियन सुरिंदर का यहां हुआ अंतिम संस्कार 





सुरिंदर शर्मा, पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर कॉमेडियन और लेखक थे। उनका निधन चंडीगढ़ (Surinder Sharma died at chandigarh) में हुआ। उन्होंने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत 'सत श्री अकाल' से की थी। वे फिल्म यारी जट्ट दी (yari jatt di), आंख जट्ट दी, आंखें मुटियार (aankhe mutiyar), देसी रोमियो, इक कुड़ी पंजाब दी समेत कई अन्य फिल्मों में नजर आ चुके है। 



Mumbai Comedian कॉमेडियन पंजाब लेखक writer poet Surinder Sharma of Punjab yari jatt di film aankhe mutiyar film Padma Shri awardee शायर सुरिंदर शर्मा आंख जट्ट दी आंखें मुटियार पद्मश्री सम्मानित