Mumbai. कॉमेडियन भारती सिंह (Bharti Singh) अपनी कॉमेडी और फनी जोक्स से उदास लोगों के चेहरे पर मुस्कुराहट ले आती हैं। लेकिन इस बार भारती ने फनी (funny) तरीके से ऐसा कुछ कह दिया, जो कुछ लोगों को बिल्कुल भी पसंद नहीं आ रहा हैं। इसका वीडियो (VIDEO) सोशल मीडिया (Social media) पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो वायरल (viral)होने के बाद उन्हें ट्रोलिंग का भी सामना करना पड़ा रहा है। हालांकि अब भारती ने अब जोक पर फैंस से माफी (sorry) मांगी है। उनका कहना है कि मेरा इरादा किसी को भी दुख पहुंचाने का बिल्कुल भी नहीं था।
मजाकिया अंदाज में ये कहा था
भारती के एक कॉमेडी शो में टीवी एक्ट्रेस जैस्मिन भसीन (Jasmin Bhasin) गेस्ट के तौर पर नजर आई थीं। इस दौरान भारती, जैस्मिन से कहती है कि दाढ़ी-मूंछ (beard and mustache)क्यों नहीं चाहिए। दूध पीने के बाद दाढ़ी मुंह में डालों तो सेवइयों का स्वाद आता है। इसके साथ उन्होंने कहा था कि मेरी बहुत दोस्तों की शादी अभी-अभी हुई है। शादी के बाद वे पूरा दिन दाढी-मूंछ से जुएं निकालने में व्यस्त रहती हैं।
फैंस ने जताई नाराजगी
शो के ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इसपर कई लोग उन्हें कमेंट कर रहे है। भारती के इस मजाक को कुछ लोग बिल्कुल भी पसंद नहीं कर रहे हैं। वे उन्हें खूब ट्रोल कर रहे है। ट्रोलिंग का सामना करने के बाद भारती ने फैंस से माफी मांगी है।
सुनिए, कॉमेडियन भारती सिंह को क्यों दाढ़ी-मूंछ वालों से हाथ जोड़कर मांगनी पड़ी माफी..@bharti_lalli #laughterqueen #BhartiSingh #bollywoodupdates #BollywoodNews #BollywoodGossip pic.twitter.com/MgjysUD280
— TheSootr (@TheSootr) May 16, 2022
भारती ने मांगी माफी
भारती ने अपने इंस्टाग्राम (instagram)अकाउंट पर एक वीडियो जारी कर फैंस से माफी मांगी है। उन्होंने कहा कि मैंने किसी भी धर्म के लोगों का मजाक नहीं उड़ाया है। लोग मुझे वीडियो भेजकर पूछ रहे हैं कि आपने दाढ़ी-मूंछ के बारे में कमेंट किया है। मैं कभी किसी भी धर्म या किसी जाति के बारे में नहीं बोली कि इस धर्म के लोग दाढ़ी रखते हैं और ये समस्या होती है। मैंने किसी पंजाबी के लिए नहीं बोला है कि वो दाढ़ी रखते हैं और फिर उन्हें परेशानी होती है। मैं सिर्फ कॉमेडी कर रही थी। दाढ़ी-मूंछे तो आज कल हर कोई रखता है। यदि मेरी बात से किसी भी धर्म या जाति के लोगों को दुख पहुंचा है तो मैं हाथ जोड़कर माफी मांगती हूं। मैं खुद एक पंजाबी हूं।अमृतसर में पैदा हुई हूं। मैं पंजाब का मान पूरा रखूंगी और मुझे खुद पर गर्व है कि मैं पंजाबी हूं।
कैप्शन में ये लिखा
भारती ने अपने सोशल मीडिया पर वीडियो जारी कर कैप्शन (caption) में लिखा- मैं कॉमेडी करती हूं लोगों को खुश करने के लिए, किसी को भी ठेस पहुंचाना मेरा इरादा बिल्कुल भी नहीं था। अगर किसी को मेरे कमेंट से दुख पहुंचा हो तो मैं मुझे माफ कर देना।