Mumbai. बॉलीवुड एक्टर करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) अक्सर सुर्खियों में बनी रहती है। इस बार करीना बिंदी नहीं लगाने के कारण विवादों में घिरी हुई हैं। दरअसल मलाबार ग्रुप (Malabar Group) ने एक विज्ञापन जारी किया है, जिसमें करीना के माथे पर बिंदी गायब है। माथे पर बिंदी नहीं होने की वजह से उन्हें सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल (Troll) किया जा रहा है।
करीना को यूजर्स की फटकार
करीना ने अक्षय तृतीया के मौके के लिए ज्वेलरी ब्रांड मलाबार ग्रुप का एक ऐड किया है। ऐड में करीना के माथे पर से बिंदी गायब है, जिस कारण सोशल मीडिया (Social Media) में लोग भड़क गए। वे करीना को ट्रोल कर तरह-तरह के कमेंट कर रहे है।
मलाबार ग्रुप को बॉयकॉट करने की मांग
लोग करीना के साथ मलाबार ग्रुप के मालिक एमपी अहमद को भी निशाने पर ले रहे है। उनसे सवाल पूछ रहे है कि उन्होंने ये ऐड किस वर्ग को टारगेट किया। मलाबार ग्रुप के निकाले गए इस विज्ञापन पर करीना के माथे से बिंदी गायब होने की वजह से लोग सोशल मीडिया पर उन्हें लताड़ रहे है। सोशल मीडिया में लगातार 'मालाबार ग्रुप' को बॉयकॉट करने मांग कर रहे है। ट्विटर पर #Boycott_MalabarGold और #NO_Bindi_No_Business कर हैशटैग चल रहा है।
#Boycott_MalabarGold
Every Hindu woman puts kumkum or bindi on her forehead as the foremost adornment be it a festival or even in everyday life. But the said advertisement features Kareena Kapoor Khan without a bindi
Say #No_Bindi_No_Business pic.twitter.com/MKuMFC0FnY
— Ganesh Pansare (@GA_Pansare) April 22, 2022
MALABAR shows Kareena Kapoor Khan without a bindi in Akshaya Tritiya ad
Disrespecting the Hindu religious tradition only by the money of Hindus for the sake of economic benefits!#No_Bindi_No_Business#Boycott_MalabarGold pic.twitter.com/2K4wFcN8sz
— Tejas Pawaskar (@tejasppawaskar) April 22, 2022