ऑस्कर सेरेमनी में विल के थप्पड़ की गूंज घर तक, शादी टूटने की नौबत

author-image
Pratibha Rana
एडिट
New Update
ऑस्कर सेरेमनी में विल के थप्पड़ की गूंज घर तक, शादी टूटने की नौबत

California. ऑस्कर स्कैंडल में बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड लेने वाले विल स्मिथ (Will Smith) और उनकी पत्नी जेडा पिंकेट स्मिथ (Jada Pinkett Smith) के बारे में एक शॉकिंग खबर सामने आई है। जी हां, आपने सही सुना, 28 मार्च को हुई ऑस्कर सेरेमनी में थप्पड़ कांड हो गया था। लाइव प्रोग्राम में विल अपनी पत्नी पर हुए मजाक को सहन नहीं कर पाए और उन्होंने होस्ट क्रिस रॉक (Chris Rock) को थप्पड़ जड़ दिया। सूत्रों की मानें तो विल के इस थप्पड़ कांड के कारण से उनकी पर्सनल लाइफ में बड़ी मुसीबत आ गई है। 



दोनों के बीच बढ़ी लड़ाई



सूत्रों के मुताबिक, विल और जेडा पिंकेट के बीच काफी तनाव हो गया है। यहां तक कि बात डिवोर्स (Divorce) तक पहुंच गई है। कहा जा रहा है कि अब कपल के बीच मुश्किल से बात होती है।   



अलग होने से विल को बड़ा नुकसान



सूत्रों के मुताबिक, जबसे ऑस्कर स्कैंडल हुआ है, तबसे कपल के बीच खटपट की खबरें हैं। बताया तो ये भी जा रहा है कि विल और जेडा में कई सालों से अनबन चल रही थी। अगर ये कपल अलग होने का फैसला लेते हैं तो विल को फाइनेंशियली (Financially) बड़ा नुकसान होगा। विल 350 मिलियन डॉलर के मालिक हैं। अगर डिवोर्स होता है तो अमेरिकी कानून के अनुसार इस अमाउंट की आधी रकम जेडा पिंकेट को देना पड़ेगा। हालांकि इस कपल के अलग होने की बात में कितनी सच्चाई है, ये तो पता चल ही जाएगा। फैंस दोनों के अलग होने की खबर सुनकर शॉक्ड हैं। 



क्या हुआ था ऑस्कर सेरेमनी में 



विल ने होस्ट क्रिस को थप्पड़ जड़ दिया था। होस्टर क्रिस रॉक ने विल स्मिथ की पत्नी के बालों के बारे में कमेंट किया था, जिस पर विल को गुस्सा आ गया। वे मंच पर गए और रॉक को थप्पड़ जड़ दिया। असल में क्रिस ने फिल्म G.I. Jane को लेकर विल की पत्नी जेडा पिंकेट का मजाक उड़ाया था। उन्होंने जेडा के गंजेपन पर कमेंट करते हुए कहा कि जेडा इस फिल्म के सीक्वल का इंतजार नहीं कर सकतीं, क्योंकि फिल्म में लीड एक्ट्रेस का लुक बाल्ड (गंजा) था, जबकि जेडा ने Alopecia नाम की गंजेपन की बीमारी की वजह से हटवाए थे। पत्नी का यूं मजाक बनना विल को पसंद नहीं आया और उन्होंने चलते शो में क्रिस को थप्पड़ मार दिया। हालांकि बाद में विल ने अपने इस व्यवहार के लिए माफी मांगी थी। 

 


होस्ट थप्पड़ Will Smith विल स्मिथ क्रिस रॉक chris rock Jada Pinkett Smith Oscar ceremony जेडा पिंकेट स्मिथ ऑस्कर सेरेमनी G.I. Jane