सिर्फ 75 रुपए में मिलेगा मूवी देखने का मौका, नेशनल सिनेमा डे पर सिनेमाघरों में देख सकेंगे ये फिल्में

author-image
Pratibha Rana
एडिट
New Update
सिर्फ 75 रुपए में मिलेगा मूवी देखने का मौका, नेशनल सिनेमा डे पर सिनेमाघरों में देख सकेंगे ये फिल्में

MUMBAI. देशभर में आज यानी 23 सितंबर को नेशनल सिनेमा डे सेलिब्रेट किया जा रहा है। इस दिन दर्शकों को सिर्फ 75 रुपये में मूवी देखने का मौका मिलेगा। पहले मल्टीप्लेक्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया ने फैसला लिया था कि राष्ट्रीय सिनेमा दिवस यानी National Cinema Day 16 सितंबर को मनाया जाएगा। लेकिन बाद में इसमें कुछ बदलाव किए गए। 



ऐसे खरीद सकेंगे 75 रुपए में टिकट



75 रुपए में टिकट खरीदने के लिए लोगों को सिनेमा हॉल के बाहर से टिकट खरीदना होगा। इसके अलावा ऑनलाइन भी ये टिकट खरीदी जा सकती हैं। हालांकि ऑनलाइन भी ये टिकट खरीदने के लिए जीएसटी और इंटरनेट फीस के चार्ज भी अलग से देने होंगे।



4000 स्क्रीन पर केवल 75 रुपए में मूवी टिकट खरीदने का ऑफर



पूरे देश में इस दिन दर्शक सिर्फ 75 रुपए में फिल्म देख सकते है। इसमें चाहे आप बॉलीवुड,हॉलीवुड,भोजपुरी,मराठी,कन्नड़,मलयालम समेत कोई भी फिल्म देख सकते है। सभी फिल्में 75 रुपए में देख सकेंगे। पूरे पीवीआर (PVR), आईनॉक्स (INOX), सिनेपोलिस (Cinepolis), कार्निवल, मिराज और सिटीप्राइड, एशियन, मुक्ता ए2, मूवीटाइम, वेव, एम2के और डिलाइट सहित देशभर के लगभग 4000 सिनेमाघरों में 75 रुपए का टिकट खरीदकर लोग फिल्म देख सकेंगे। 



ये फिल्में नेशनल सिनेमा डे के दिन देख सकेंगे एंजॉय




  • आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की फिल्म-ब्रह्मास्त्र


  • मृणाल और दुलकर सलमान की फिल्म -सीता रामम 

  • जेम्स कैमरून की फिल्म -अवतार

  • आर माधवन की फिल्म -धोखा: द राउंड टेबल 

  • चुप: रिवेंज ऑफ द आर्टिस्ट

  • शाकिनी डाकिनी 

  • सिया

  • अल्लूरी 

  • ओके ओका जीविथम

  • जहां चार यार

  • मिडिल क्लास लव

  • कृष्ण वृंद विहारी और प्रेम गीत 



  • इसके अलावा कई सिनेमाघरों में इस दिन KGF: Chapter 2, RRR, विक्रम, भूल भुलैया 2 और हॉलीवुड की डॉक्‍टर स्‍ट्रेंज 2, टॉप गन:मेवरिक को भी दोबारा बड़े पर्दे पर देखने का मौका मिलेगा।



    नेशनल सिनेमा डे पर साउथ के सिनेमाघर नहीं लेंगे भाग



    सिनेमाघरों और टिकट के मूल्य निर्धारण के संबंध में राज्य के नियमों की वजह से कुछ राज्य  नेशनल सिनेमा डे में भाग नहीं ले पाएंगे। इसमें तेलंगाना,आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु और केरल शामिल है। हालांकि इस बीच तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु और केरल सहित सभी राज्यों के सिनेमाघर नेशनल सिनेमा डे पर स्पेशल ऑफर देंगे। 




     


    National Cinema Day Watch movies for Rs 75 on National Cinema Day नेशनल सिनेमा डे नेशनल सिनेमा डे पर 75 रुपये में देखे फिल्म