मुंबई : बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर यूसुफ हुसैन (Yusuf Hussain) का शनिवार को 73 वर्ष की उम्र में COVID-19 से निधन हो गया। उनका इलाज मुंबई के लीलावती अस्पताल में चल रहा था, जहां आज सुबह उनका निधन हो गया। उनके दामाद और फिल्म डायरेक्टर हंसल मेहता (Hansal Mehta) ने उनके निधन की जानकारी दी। यूसुफ हुसैन की मौत से फिल्म जगत और उनके परिवार मे शोक की लहर है। हंसल मेहता ने सोशल मीडिया पर एक इमोशनल पोस्ट में बताया कि उन्हें ऐसा महसूस हो रहा है जैसे वह अनाथ हो गए हैं।
हंसल का इमोशनल मैसेज
बता दें कि यूसुफ हुसैन की बेटी सफीना की शादी हंसल मेहता से हुई थी। जिन्होंने सोशल मीडिया पोस्ट में अपने ससुर के निधन का शोक जताया। उन्होंने यूसुफ हुसैन की एक तस्वीर शेयर की और बताया कि कैसे दिवंगत अभिनेता ने उनकी 2012 की फिल्म शाहिद को पूरा करने में उनकी मदद की, जिसमें राजकुमार राव थे, जब वह परेशान थे और एक फिल्म निर्माता के रूप में उनका गैर-मौजूद करियर लगभग पूरी तरह से समाप्त हो गया था। हंसल मेहता ने बातया कि यूसुफ हुसैन उनके लिए एक पिता की तरह थे।
उन्होंने आगे लिखा कि, 'आज वह चले गए हैं, ताकि स्वर्ग में सभी लड़कियों को 'दुनिया की सबसे खूबसूरत लड़की' और हर आदमी को सबसे 'हसीन नौजवान' बता सकें। और आखिर में सिर्फ कहें 'लव यू लव यू लव यू'। यूसुफ साहब मैं इस नए जीवन के लिए आपका ऋणी हूं। मैं आज सच में अनाथ हो गया हूं। अब जिंदगी पहले जैसी नहीं रहेगी। मैं आपको याद करूंगा। मेरी उर्दू खराब ही रहेगी और हां- लव यू लव यू लव यू।'
बॉलीवुड में शोक की लहर
हंसल के इस ट्वीट पर दीया मिर्जा, मनोज बाजपेयी, पूजा भट्ट, रीमा कागती, निखिल आडवाणी और कुब्रा सैत सहित कई बॉलीवुड सेलेब्स ने दुख जताया।
ऐसा रहा फिल्मी करियर
बता दें कि यूसुफ हुसैन ने बॉलीवुड की कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया था। उन्होंने विवाह, धूम 2, खोया खोया चांद, क्रेजी कुक्कड़ फैमिली, रोड टू संगम जैसी कई फिल्मों में काम किया है। इसके अलावा वे कई हिट टीवी शोज की भी हिस्सा रहे हैं। उन्होंने तीन शादियां की थी।