MUMBAI. बॉलीवुड एक्टर आमिर खान की बेटी इरा खान ने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड नूपुर शिखरे के साथ 18 नवंबर को सगाई कर ली है। इंगेजमेंट सेरेमनी में इरा खान अपने मंगेतर नूपुर का हाथ थामे नजर आईं। इंगेजमेंट लुक में इरा प्यारी लग रहीं थी। उन्होंने रेड गाउन वियर किया था।
![publive-image publive-image]()
इरा के मंगेतर इस दौरान ब्लैक टक्सीडो में खूब जंच रहे थे। दोनों मीडिया के सामने रोमांटिक पोज देते हुए नजर आए। कुछ महीने पहले एक कॉन्सर्ट के दौरान नूपुर ने इरा खान को घुटनों पर बैठकर प्रपोज किया था। सेरेमनी ने परिवार के लोग शामिल हुए।
![publive-image publive-image]()
इरा और नूपुर शिखरे दोनों 2020 से ही रिलेशनशिप में हैं। दोनों अक्सर साथ टाइम स्पेंड करती और छुट्टियां मनाते नजर आते थे।
![publive-image publive-image]()
वहीं, आमिर खान के लुक ने सभी को चौंका दिया। सफेद रंग के धोती कुर्ते में पहुंचे आमिर की सफेद दाढ़ी और बाल देख हर कोई दंग रह गया।
![publive-image publive-image]()
सेरेमनी में आमिर की वाइफ किरण राव भी नजर आईं।
![publive-image publive-image]()