आमिर खान की बेटी इरा ने लंबे वक्त से बॉयफ्रेंड रहे नुपूर शिखरे के साथ सगाई की, रेड गाउन में नजर आईं

author-image
Atul Tiwari
एडिट
New Update
आमिर खान की बेटी इरा ने लंबे वक्त से बॉयफ्रेंड रहे नुपूर शिखरे के साथ सगाई की, रेड गाउन में नजर आईं

MUMBAI. बॉलीवुड एक्टर आमिर खान की बेटी इरा खान ने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड नूपुर शिखरे के साथ 18 नवंबर को सगाई कर ली है। इंगेजमेंट सेरेमनी में इरा खान अपने मंगेतर नूपुर का हाथ थामे नजर आईं। इंगेजमेंट लुक में इरा प्यारी लग रहीं थी। उन्होंने रेड गाउन वियर किया था।



publive-image



इरा के मंगेतर इस दौरान ब्लैक टक्सीडो में खूब जंच रहे थे। दोनों मीडिया के सामने रोमांटिक पोज देते हुए नजर आए। कुछ महीने पहले एक कॉन्सर्ट के दौरान नूपुर ने इरा खान को घुटनों पर बैठकर प्रपोज किया था। सेरेमनी ने परिवार के लोग शामिल हुए।



publive-image



इरा और नूपुर शिखरे दोनों 2020 से ही रिलेशनशिप में हैं। दोनों अक्सर साथ टाइम स्पेंड करती और छुट्टियां मनाते नजर आते थे।



publive-image



वहीं, आमिर खान के लुक ने सभी को चौंका दिया। सफेद रंग के धोती कुर्ते में पहुंचे आमिर की सफेद दाढ़ी और बाल देख हर कोई दंग रह गया।



publive-image



सेरेमनी में आमिर की वाइफ किरण राव भी नजर आईं।



publive-image


Bollywood News बॉलीवुड न्यूज Aamir Khan daughter Engagement aamir daughter ira got engage ira engage with nupur shikhre who is nupur shikhre आमिर खान की बेटी की सगाई आमिर की बेटी इरा एंगेज इरा की नुपूर शिखरे के साथ सगाई कौन हैं नूपुर शिखरे