MUMBAI. आमिर खान की मां जीनत हुसैन को हार्ट अटैक आया है। फिलहाल उनका इलाज मुंबई के एक प्राइवेट अस्पताल में चल रहा है। जानकारी के मुताबिक जीनत को जिस वक्त हार्ट अटैक आया है तब वह अपने पंचगनी वाले घर पर थीं। यहां पर अचानक उनकी तबीयत बिगड़ी और उन्हें दिल का दौरा पड़ गया। आनन-फानन में उन्हें तत्काल अस्पातल ले जाया गया है। जीनत का ट्रीटमेंट मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में चल रहा है। फिलहाल उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है।
घर पर मौजूद थे आमिर
बताया जा रहा है कि जीनत की जिस समय तबीयत बिगड़ी थी, उस वक्त आमिर घर पर ही थे। वह तुरंत अपनी मां को मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल ले गए। जीनत की हालत पहले से ठीक बताई जा रही है। वह ट्रीटमेंट को अच्छा रिस्पॉन्स दे रही हैं। परिवार के अन्य सदस्य उनसे मिलने लगातार अस्पताल आ रहे हैं।
मां के साथ है आमिर की खास बॉन्डिंग
आमिर अपनी मां के साथ खास बॉन्ड शेयर करते हैं। बताया जाता है कि जब भी आमिर कि कोई फिल्म रिलीज होने वाली होती है तो सबसे पहले वह अपनी मां से उस फिल्म का रिएक्शन लेते है। वह अपनी मां को भगवान की तरह पूजते है। आमिर चार भाई-बहनों में सबसे बड़े हैं। उनका एक भाई फैसल खान और दो बहनें फरहत और निखत खान हैं।