फिल्मों से एक्टिंग ब्रेक ले रहे हैं आमिर खान, अब ‘चैंपियंस’ को करेंगे प्रोड्यूस, दूसरे एक्टर्स को अप्रोच करेंगे

author-image
Pratibha Rana
एडिट
New Update
फिल्मों से एक्टिंग ब्रेक ले रहे हैं आमिर खान, अब ‘चैंपियंस’ को करेंगे प्रोड्यूस, दूसरे एक्टर्स को अप्रोच करेंगे

MUMBAI. बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट के फैंस के लिए एक बुरी खबर है। दरअसल आमिर अब फिल्मों से लंबा ब्रेक ले रहे हैं। आमिर कुछ समय के लिए बतौर एक्टर काम नहीं करेंगे। हालांकि एक प्रोड्यूसर के तौर पर एक्टिव रहेंगे। पहले खबरें थी कि आमिर फिल्म लाल सिंह चड्ढा के बाद फिल्म चैंपियंस की शूटिंग करेंगे। लेकिन अब उन्होंने ये फिल्म छोड़ दी है। वह इस फिल्म में प्रोड्यूसर के तौर पर सक्रिय रहेंगे। अब वह इस फिल्म के लिए दूसरे एक्टर्स को अप्रोच करेंगे। 




View this post on Instagram

A post shared by Aamir Khan (@amirkhanactor_)



आमिर ले रहे हैं इतने साल का ब्रेक



दरअसल हाल ही में आमिर दिल्ली में एक इवेंट में पहुंचे थे। इस इवेंट में उन्होंने अपने अपकमिंग प्रोडेक्ट्स के बारे में अपडेट्स दिए। उन्होंने बताया कि वह एक्टिंग से ब्रेक ले रहे हैं और आने वाले डेढ़ सालों तक वो एक्टर के तौर पर काम नहीं करंगे। उन्होंने कहा कि एक एक्टर के तौर पर जब मैं कोई फिल्म करता हूं तो उसमें इस तरह खो जाता हूं, जैसे मेरी जिंदगी में और कुछ नहीं है। लाल सिंह चड्ढा के बाद मैं फिल्म चैंपियंस करने वाला था। मैं अपने परिवार के साथ रहना चाहता हूं। मेरी मां, मेरे बच्चों के साथ। मैं 35 सालों से काम कर रहा हूं और मुझे लगता है कि मैं हमेशा से अपनी फिल्मों पर ही फोकस करता रहा हूं, जो कि मेरे करीब रहने वाले लोगों के साथ जायज नहीं है। 



फिल्म चैंपियंस में करेंगे दूसरे एक्टर की तलाश 



आगे आमिर ने कहा कि मैं अगले डेढ़ साल के बारे में सोच रहा हूं, जिसमें मैं बतौर एक्टर काम नहीं करूंगा और एक प्रोड्यूसर के तौर पर एक्टिव रहूंगा। वो फिल्म चैंपियंस को प्रोड्यूस करेंगे, जो एक शानदार फिल्म है। फिल्म में जिस रोल को आमिर करने वाले थे, उसके लिए अब वो दूसरे एक्टर्स को अप्रोच करेंगे। 



बता दें कुछ समय पहले आमिर की फिल्म लाल सिंह चड्ढा रिलीज हुई थी। इस फिल्म से उन्होंने चार साल बाद बड़े पर्दे पर वापसी की थी। हालांकि लाल सिंह चड्ढा सिनेमाघरों में कुछ कमाल नहीं कर पाई थी।  




View this post on Instagram

A post shared by Aamir Khan (@amirkhanactor_)


Bollywood News बॉलीवुड न्यूज Aamir Khan break from films Aamir will work as producer Aamir produce film Champions आमिर खान फिल्मों से ब्रेक आमिर प्रोड्यूसर के तौर पर करेंगे काम आमिर चैंपियंस को करेंगे प्रोड्यूस