मोह-माया से दूर हुए आमिर, मेडिटेशन कोर्स के लिए नेपाल पहुंचे एक्टर, विपश्यना सेंटर में बिताएंगे 11 दिन 

author-image
Pratibha Rana
एडिट
New Update
मोह-माया से दूर हुए आमिर, मेडिटेशन कोर्स के लिए नेपाल पहुंचे एक्टर, विपश्यना सेंटर में बिताएंगे 11 दिन 

MUMBAI. आमिर खान अपनी दमदार एक्टिंग के लिए जाने जाते हैं। लेकिन उन्होंने काफी समय से फिल्मों से दूरी बना ली है। आखिरी बार आमिर को लाल सिंह चड्ढा में देखा गया था। हालांकि उनकी ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह से फ्लॉप हुई थी। इस फिल्म से आमिर ने चार साल बाद कमबैक किया था। अब खबरें है कि आमिर मोह-माया छोड़ मेडिटेशन करने नेपाल पहुंच गए है। कहा जा रहा है कि आमिर कुछ दिन यहीं रहने के बाद मुंबई वापस लौटेंगे। हालांकि इसकी अभी कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं है।  



पड़ोसी देश पहुंचें आमिर खान



जानकारी के मुताबिक आमिर, काठमांडू के बुधानिलकंठा में नेपाल विपश्यना केंद्र में कम से कम 11 दिन बिताएंगे। यह शहर के बाहरी इलाके में स्थित काठमांडू के लोकप्रिय ध्यान केंद्रों में से एक है। आमिर 10 दिनों के मेडिटेशन कोर्स को पूरा करेंगे। इसके बाद वह भारत वापस लौटेंगे। 




View this post on Instagram

A post shared by Aamir Khan Productions (@aamirkhanproductions)



 

ये खबर भी पढ़िए...






गजनी 2 में नजर आएंगे आमिर!



आमिर ने कई सुपरहिट फिल्में दी है। इसमें लगान, 3 इडियट्स, पीके, दिल चाहता है, रंग दे बसंती समेत कई अन्य फिल्में शामिल है। खबरें है कि आमिर फिल्म गजनी के दूसरे पार्ट की तैयारी कर रहे हैं। आमिर के साथ साउथ के सुपरस्टार अल्लू अरविंद के साथ 'गजनी 2' में नजर आ सकते हैं।


आमिर खान Aamir Khan reached Nepal Aamir Khan Bollywood News बॉलीवुड न्यूज मेडिटेशन कोर्स नेपाल पहुंचे आमिर आमिर खान नेपाल पहुंचे Aamir reached Nepal for meditation course