MUMBAI. एक्टिंग के 'दादा' कहे जाने वाले एक्टर नाना पाटेकर आज यानी 1 जनवरी 2023 को 72 साल के हो गए हैं। आज ही के दिन महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले के एक छोटे से गांव में उनका जन्म हुआ था। उन्हें अगर डायलॉग डिलीवरी का 'दादा' कहा जाए, तो शायद गलत नहीं होगा। उनका नाम आते ही एक बेखौफ इंसान की छवि सामने आती है। एक ऐसा इंसान जो बोलना शुरू करता है, तो बिना रुके कई मिनट तक ऊंची आवाज में सच को सबके सामने लाने के बाद ही चुप होता है। वह 2016 में द जंगल बुक और नटसम्राट में नजर आए थे।
A post shared by Nana patekar (@nana.patekar)
नाना पाटेकर के मशहूर डॉयलाग
फिल्म वेलकम बैक
- बीबी भी एक अजीब तरह की पहेली है, सालभर मियां को परेशान करके जीने नहीं देती और करवा चौथ का व्रत करके मरने नहीं देती।
फिल्म गुलाम-ए मुस्तफा
- चलो रो लो... क्यूंकि आज के बाद इस घर में कोई रोयेगा नहीं।
A post shared by Nana patekar (@nana.patekar)
फिल्म यशवंत
- सौ में से अस्सी बेईमान ..फिर भी मेरा देश महान।
फिल्म तिरंगा
- कौनसा कानून, कैसा कानून ...ये कानून तो चंद मुजरिमों की रखैल बना बैठा हैं।
क्रांतिवीर
- हम भले ही ऊपर वाले को अलग अलग नाम से पुकारते हैं, लेकिन हमारा धर्म एक हैं मजहब एक हैं... इंसानियत
फिल्म तिरंगा
- अपना तो उसूल हैं... पहले लात, फिर बात,उसके बाद मुलाकात।
एक्टर के साथ बेहतरीन कुक भी है नाना
नाना को खाना बनाने का बहुत शौक है। वो अक्सर अपने दोस्तों के लिए खुद खाना बनाते हैं। वो अपने आप को एक एक्टर से ज्यादा बेहतर कुक हैं मानते हैं। वो एक आलीशान जिंदगी जी सकते हैं, लेकिन उन्होंने रहने के लिए बीएचके फ्लैट चुना। वो काफी सादी और सरल जिंदगी जीना पसंद करते हैं। उन्हें जब भी मौका मिलता है, वो जरूरतमंदों की मदद के लिए खुद आगे आ जाते हैं। वो एक एनजीओ भी चलाते हैं, जो किसानों, नदी संरक्षण और जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए काम करती हैं।
'क्रांतिवीर' से मिली थी पहचान
नाना पाटेकर ने 1984 में मुजफ्फर अली की फिल्म 'गमन' में एक छोटे से रोल से करियर की शुरुआत की थी। एन चंद्रा की 'अंकुश' और विधु विनोद चोपड़ा की 'परिंदा' से उन्हें पहचान मिली। 1991 में आई 'क्रांतिवीर' के बाद तो वो किसी सुपरस्टार से कम नहीं रहे। फिल्म यशवंत, वजूद, युगपुरुष, गुलाम-ए-मुस्तफा जैसी फिल्मों में उन्होंने बतौर हीरो काम किया। उन्होंने प्रहार जैसी फिल्म का डायरेक्शन भी किया। इसके अलावा उन्हें खामोशी,अब तक छप्पन, अपहरण, welcome और राजनीति जैसी फिल्मों में अभिनय के लिए भी जाना जाता है। साथ ही ब्रिटिश टेलीविजन सीरीज 'लार्ड माउंटबेटन : दी लास्ट विक्ट्री' में उन्होंने नाथूराम गोडसे की भूमिका भी निभाई थी।
पहले बेटे की मौत के बाद जीवन में आ गई थी उदासी
नाना का एक बेटा है, जिसका नाम मल्हार है। हालांकि, मल्हार से पहले उनके बड़े बेटे का जन्म हुआ था, कुछ समय बाद उसकी मौत हो गई थी। 27 साल की उम्र में नाना की शादी नीलाकांती से हुई थी। इसके एक साल बाद उन्होंने अपने पिता और ढाई साल बाद बेटे को खो दिया। जन्म से ही उसका होंठ कटा हुआ था और कई अन्य दिक्कतें भी उसके साथ थीं।
A post shared by Nana patekar (@nana.patekar)
तनुश्री के आरोपों पर नाना को मिली थी क्लीन चिट
बॉलीवुड एक्ट्रेस तनुश्री दत्ता ने मीटू मूवमेंट के दौरान नाना पाटेकर पर आरोप लगाते हुए बताया था कि 2008 में फिल्म ‘हॉर्न ओके प्लीज’ के सेट पर नाना पाटेकर ने उनका सेक्शुअल हैरसमेंट किया था। एक्ट्रेस ने ये भी कहा था कि उन्होंने इसके खिलाफ शिकायत भी दर्ज कराई थी, लेकिन कुछ नहीं हुआ। दूसरी तरफ नाना पाटेकर ने इन सभी आरोपों को झूठा और बेबुनियाद बताया था। साथ ही उन्हें साल 2019 में पुलिस की तरफ से क्लीन चिट भी मिल चुकी है।
A post shared by Nana patekar (@nana.patekar)