HCA Film Awards 2023 में मिले अवॉर्ड के बाद अभिनेता राम चरण ने कहा- मैं हॉलीवुड का बनना चाहता हूं हिस्सा

author-image
The Sootr
एडिट
New Update
HCA Film Awards 2023 में मिले अवॉर्ड के बाद अभिनेता राम चरण ने कहा- मैं हॉलीवुड का बनना चाहता हूं हिस्सा

MUMBAI. साउथ के मशहूर निर्देशक एसएस राजामौली की फिल्म आरआरआर आए दिन नई-नई कामयाबी हासिल कर रही है। इसी कड़ी में 25 फरवरी को फिल्म ने देश को फिर से गौरवान्वित किया है। आरआरआर ने हॉलीवुड क्रिटिक्स एसोसिएशन अवॉर्ड्स में तीन श्रेणियों में जीत हासिल की थी। फिल्म की इस बड़ी उपलब्धि के बाद अभिनेता राम चरण ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंन कहा है कि मैं हॉलीवुड में काम करना चाहता हूं। मैं चाहता हूं कि हॉलीवुड के निर्देशक भारतीय प्रतिभा का अनुभव करें। उम्मीद है जल्द ही हॉलीवुड से अच्छे कॉल आएंगे। उन्होंने कहा कि मैं भारतीय फिल्मों के प्रोजेक्ट्स को खत्म करने के बाद ही हॉलीवुड में काम करेंगे।



पिता बनने की खुशखबरी का इंतजार कर रहे है राम चरण 



साउथ के सुपरस्टार राम चरण इन दिनों लगातार चर्चा में बने हुए हैं। एक तरफ वह अपनी फिल्म 'आरआरआर' की दमदार सफलता का लुत्फ उठा रहे हैं। वहीं, अभिनेता पिता बनने के लिए भी उत्साहित हैं। राम चरण और उनकी पत्नी उपासना साउथ के क्यूट कपल कहे जाते हैं। वह दोनों शादी के 10 साल बाद माता-पिता बनने जा रहे हैं। 



ये खबर भी पढ़ें...






ऑस्कर 2023 में जाने से पहले नंगे पैर दिखे थे एक्टर 



राम चरण को हाल ही में ऑस्कर 2023 के लिए अमेरिका जाते हुए देखा गया। अभिनेता को हैदराबाद हवाई अड्डे पर स्पॉट किया गया था, लेकिन दिलचस्प बात यह थी कि इस दौरान राम चरण नंगे पैर थे। सुपरस्टार का यह नंगे पैर चलते हुए वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इंस्टाग्राम पर वायरल होते इस वीडियो में राम चरण को ब्लैक कलर के कुर्ते-पजामे में नंगे पैर देखा वहां मौजूद सभी लोग चौंक गए थे।   



एयरलाइन के मालिक हैं रामचरण



रामचरण हैदराबाद बेस्ड एयरलाइन ट्रू जेट के मालिक हैं। इसके अलावा उनकी रामचरण हैदराबाद पोलो राइडिंग क्लब नाम से पोलो टीम भी है। वो MAA TV के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स में भी शामिल हैं। रामचरण की गिनती साउथ के सुपरस्टार्स में होती है, लेकिन उन्होंने बॉलीवुड की एक ही फिल्म की है। अमिताभ बच्चन की सुपरहिट 'जंजीर' की रिमेक पर इसी नाम से 2013 में बनी फिल्म में रामचरण ने प्रियंका चोपड़ा के साथ काम किया था। फिल्म बुरी तरह से फ्लॉप रही थी। इसके फ्लॉप होने के बाद वे किसी और बॉलीवुड फिल्म में नजर नहीं आए थे।


Bollywood News बॉलीवुड न्यूज film rrr actor ram charan want to be part of hollywood फिल्म आरआरआर अभिनेता राम चरण हॉलीवुड का बनना चाहता हूं हिस्सा