बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त फिल्म KD के बॉम्ब सीक्वेंस सीन के दौरान हुए घायल, चेहरे पर भी आई चोट, फिल्म की शूटिंग रोकी

author-image
The Sootr
एडिट
New Update
बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त फिल्म KD के बॉम्ब सीक्वेंस सीन के दौरान हुए घायल, चेहरे पर भी आई चोट, फिल्म की शूटिंग रोकी

MUMBAI. बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त फिल्म KD के बॉम्ब सीक्वेंस सीन के दौरान घायल हो गए। फिल्म की टीम ने बताया कि उनके साथ ये हादसा शूटिंग के दौरान हुआ, उन्हें कोहनी, हाथ और चेहरे पर काफी चोटें आई हैं। फर्स्ट ऐड देने के बाद एक्टर ने शूटिंग भी शुरू कर दी। फिल्म की शूटिंग बेंगलुरू के मगाड़ी रोड पर हो रही थी।



'केडीः द डेविल' में खलनायक की भूमिका में नजर आएंगे 



वर्कफ्रंट की बात करें तो संजय दत्त केजीएफ चैप्टर 1 और 2 में खलनायक की भूमिका में नजर आए थे। दोनों फिल्में सुपरहिट साबित हुई थीं। इस फिल्म में उनके साथ रवीना टंडन नजर आई थीं। वहीं संजय एकबार फिर कन्नड़ फिल्म 'केडीः द डेविल' में एक खलनायक की भूमिका में नजर आने वाले हैं। संजय दत्त आखिरी बार रणबीर कपूर और वाणी कपूर के साथ फिल्म  'शमशेरा' में नजर आए थे। इस फिल्म को दर्शकों से कुछ खास रिस्पॉन्स नहीं मिला था। बॉक्स ऑफिस पर 'शमशेरा' फ्लॉप साबित हुई थी।




View this post on Instagram

A post shared by BollywoodNow (@bollywoodnow)



ये खबर भी पढ़ें...






 'KD- द डेविल' में  शिल्पा बनी सत्यवती



 'KD- द डेविल' में बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी भी हैं और फिल्म समीक्षक तरण आदर्श ने टि्वटर पर पैन इंडिया फिल्म 'KD- द डेविल' से शिल्पा का फर्स्ट लुक साझा करते हुए लिखा, 'गुड़ी पड़वा के शुभ अवसर पर निर्माता-निर्देशक ने फिल्म में शिल्पा का स्वागत किया है।'

पोस्टर से जाहिर है कि अभिनेत्री के किरदार का नाम सत्यवती होगा। 


sanjay dutt bollywood actor Bollywood News बॉलीवुड न्यूज संजय दत्त घायल बॉम्ब सीक्वेंस सीन संजय दत्त बॉलीवुड एक्टर sanjay dutt injured bomb sequence scene