NEW DELHI/MUMBAI. एक्टर सतीश कौशिक (66) 9 मार्च को वे हमेशा के लिए दुनिया को अलविदा कह गए। शुरुआती पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में मौत की वजह कार्डियक अरेस्ट बताई गई थी। हालांकि, अब सतीश कौशिक मौत मामले में नया मोड़ आया है। जानकारी के मुताबिक, साउथ-वेस्ट दिल्ली के जिस फार्महाउस में सतीश कौशिक ने मौत से एक दिन पहले होली पार्टी की थी, वहां से दिल्ली पुलिस की क्राइम टीम को कुछ दवाइयां मिली हैं। इनमें नियमित दवाइयां भी हैं, जैसे डाइजीन और शुगर की दवाएं। इसके अलावा भी कुछ अन्य दवाइयां हैं, जिनकी जांच की जा रही है।
सूत्रों के मुताबिक, डॉक्टर्स ने अभी तक कुछ भी संदिग्ध नहीं बताया है। जांच के लिए खून और हार्ट को रखा गया है। एक हफ्ते से लेकर 15 दिन में पुलिस को खून और हार्ट की रिपोर्ट मिल जाएगी। पुलिस अभी किसी भी फैसले पर पहुंचने से पहले डिटेल्ड पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है, जिसमें मौत की असल वजह का पता चलेगी। पुलिस ने गेस्ट लिस्ट की जानकारी भी ली है।
आप ये खबर भी पढ़ सकते हैं
सतीश ने जमकर खेली थी होली, अचानक दुनिया से चले गए
किसी ने सपने में भी नहीं सोचा होगा कि 2023 सतीश कौशिक की आखिरी होगी। सतीश ने 7 मार्च को मुंबई में शबाना आजमी के घर होली पार्टी अटेंड की थी। इसकी फोटोज उन्होंने इंस्टाग्राम पर शेयर की थीं। मुंबई में दोस्तों संग होली खेलने के बाद सतीश कौशिक ने 8 मार्च को दिल्ली में बिजवासन स्थित फार्महाउस में अपनी फैमिली के साथ होली खेली। दिन में होली खेलने के बाद रात करीब 12.10 बजे उन्हें बेचैनी हुई। उन्होंने अपने मैनेजर को सांस लेने में तकलीफ के बारे में बताया। इसके बाद उन्हें तुरंत फोर्टिस अस्पताल ले जाया गया। वहां डॉक्टर्स ने सतीश कौशिक को बचाने की काफी कोशिश की, लेकिन नाकाम रहे।