MUMBAI. एक्टर टाइगर श्रॉफ की मां और जैकी श्रॉफ की पत्नी आयशा श्रॉफ के साथ 58 लाख रुपए का फ्रॉड हो गया। उन्होंने मुंबई के सांताक्रूज पुलिस स्टेशन में चीटिंग का केस दर्ज कराया है। एक न्यूज एजेंसी के मुताबिक, IPC की धारा 420, 408, 465, 467 और 468 के अंतर्गत एलेन फर्नांडीस नाम के शख्स के ऊपर केस दर्ज कर लिया गया।
Tiger Shroff's Mother Ayesha Shroff Cheated Of Rs 58 lakh, Files Police Case.https://t.co/ZfBcqaPhYk pic.twitter.com/xWWcusfQWe
— TIMES NOW (@TimesNow) June 9, 2023
टाइगर श्रॉफ की कंपनी का कर्मचारी है आरोपी
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 20 नवंबर, 2018 को एलेन को एमएमए मैट्रिक्स कंपनी का डायरेक्टर ऑफ ऑपरेशन्स नियुक्त किया गया था। एमएमए मैट्रिक्स जिम टाइगर श्रॉफ और उनकी मां आयशा श्रॉफ का है। जिम की सारे कामकाज को आयशा और एलेन ही देखते थे क्योंकि टाइगर अपने काम में बहुत बिजी रहते थे।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, एलेन ने भारत और विदेश में 11 टूर्नामेंट आयोजित करने के लिए कंपनी से बहुत पैसे लिए थे। दिसंबर 2018 से लेकर जनवरी 2023 तक कंपनी के बैंक अकाउंट से 58,53,591 रुपए लिए गए हैं।
ये भी पढ़ें...
उर्फी ब्लू गाउन और मास्क में दिखीं, सिर्फ आंखें और होंठ नजर आ रहे, यूजर्स बोले- कोविड सूट वापस पहन लिया दीदी ने
आयशा ने एक्टर साहिल खान के खिलाफ भी किया था केस
आयशा श्रॉफ ने पहली बार किसी पर चीटिंग का केस दर्ज नहीं कराया है। साल 2015 में उन्होंने एक्टर साहिल खान के ऊपर भी 4 करोड़ रुपए की चीटिंग का केस दर्ज करवाया था।
कौन हैं आयशा श्रॉफ
टाइगर श्रॉफ की मां और जैकी श्रॉफ की पत्नी होने के अलावा आयशा श्रॉफ की अपनी भी पहचान है। वह एक्ट्रेस, मॉडल रह चुकी हैं। उन्होंने बॉलीवुड फिल्म तेरी बांहों में काम किया था, जो 1984 में रिलीज हुई थी। इसमें उनके साथ मोहनीश बहल लीड रोल में थे। हालांकि, जैकी से शादी के बाद उन्होंने फिल्मों से दूरियां बना ली थीं। अब वह फिल्में प्रोड्यूस करती हैं। उन्होंने जिस देश में गंगा रहता है, ग्रहण, बूम जैसी फिल्में प्रोड्यूस की हैं।