MUMBAI. जय संतोषी मां फेम एक्ट्रेस बेला बोस का 79 की उम्र में निधन हो गया हैं। 1950 से 1980 के दशक तक उन्होंने 200 से ज्यादा हिंदी फिल्मों में काम किया। एक्ट्रेस ने 20 फरवरी को अंतिम सांस ली। बेला ने अपनी एक्टिंग स्किल्स का क्रेडिट हमेशा से बंगाली नाटकों और कलाकारों को दिया। बड़े-बड़े सेलिब्रिटीज उनकी एक्टिंग और डांस के दीवाने थे, जो किसी ना किसी खास मौके पर देखने को मिल जाता था।
बेला ने अपनी जिंदगी में किया काफी संघर्ष
बेला बोस का जन्म कोलकाता के संपन्न परिवार में हुआ था। उनके पिता कपड़ा व्यापारी थे। लेकिन, एक बैंक क्रैश के बाद उनका परिवार दीवालिया हो गया था। इसके बाद पूरा परिवार कोलकाता से मुंबई शिफ्ट हो गया। यहां पर बेला के पिता का रोड एक्सीडेंट में निधन हो गया। पिता के निधन के बाद परिवार की सारी जिम्मेदारी उनपर आ गई। इस वजह से उन्होंने फिल्मों में अपना करियर शुरू किया। एक्ट्रेस को कविताएं लिखने का भी काफी शौक था।
ये खबर भी पढ़िए..
17 साल की उम्र में किया डेब्यू
बेला ने 1962 में रिलीज हुई फिल्म सौतेला भाई से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। इस फिल्म में उनके साथ गुरु दत्त नजर आए थे। उन्होंने अपने पूरे करियर में 200 से भी ज्यादा फिल्में की हैं। इसमें शिकार, जीने की राह, जय संतोषी मां समेत कई अन्य शामिल है। फिल्मों के साथ-साथ बेला बोस ने बंगाली नाटकों में भी काम किया था।