दीप्ति ने प्रकाश झा से की थी शादी, 17 साल बाद टूटी, दूसरे लड़के की सगाई के बाद मौत, फिल्म में वॉशिंग पाउडर बेचने से हुई थीं पॉपुलर

author-image
Pratibha Rana
एडिट
New Update
दीप्ति ने प्रकाश झा से की थी शादी, 17 साल बाद टूटी, दूसरे लड़के की सगाई के बाद मौत, फिल्म में वॉशिंग पाउडर बेचने से हुई थीं पॉपुलर

MUMBAI. 70 और 80 के दशक की फेमस एक्ट्रेस दीप्ती नवल आज 3 फरवरी को अपना 70वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं। उनका जन्म 3 फरवरी 1953 को अमृतसर में हुआ था। एक्ट्रेस डिटर्जेंट पाउडर बेचकर घर-घर में पॉपुलर हुईं थी। विदेश से पढ़ाई कर बॉलीवुड में आईं दीप्ति ने अपना मुकाम खुद ही हासिल किया। अपने मासूम चेहरे और दमदार अदाकारी से लोगों का दिल जीतने वालीं दीप्ति नवल अपने समय में काफी सुर्खियों में रहीं। 



जुनून से की करियर की शुरुआत



दीप्ति ने फिल्म जुनून से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। ये फिल्म 1978 में रिलीज हुई थी। इसके अलावा दीप्ति चश्मे बद्दूर, कथा, साथ-साथ, अनकही, बवंडर, लीला, फिराक समेत कई अन्य फिल्मों में नजर आ चुकी है। लेकिन 1981 में रिलीज फिल्म चश्मे बद्दूर से उन्हें इंडस्ट्री में अलग पहचान मिली। एक्ट्रेस के साथ-साथ दीप्ति गीतकार, चित्रकार और फोटोग्राफर भी हैं। एक समय था जब दीप्ति और फारुख शेख की जोड़ी काफी हिट रही थी। दोनों ने एक साथ कई सुपरहिट फिल्में कीं है। इसमें चश्मे बद्दूर, रंग-बिरंगी, कथा, किसी से न कहना,साथ-साथ, लिसेन अमाया शामिल है। फारुख शेख से भी उनका नाम जुड़ चुका है।




View this post on Instagram

A post shared by Deepti Naval (@deepti.naval)



ये खबर भी पढ़िए...






दीप्ति की जिंदगी में दो लोगों ने ली थी एंट्री



दीप्ति की लव लाइफ भी काफी मुश्किलों भरी थी। उन्होंने 1985 में फिल्म डायरेक्टर प्रकाश झा से शादी की थी। हालांकि शादी के 17 साल के बाद दोनों ने अलग होने का फैसला लिया था। इसके बाद दीप्ति की लाइफ में विनोद पंडित की एंट्री हुई। दोनों ने काफी समय तक डेट करने के बाद दोनों ने सगाई कर ली थी। लेकिन सगाई होने के कुछ समय बाद कैंसर की वजह से विनोद पंडित का निधन हो गया था। तब से दीप्ति अकेली रह रहीं है। 




View this post on Instagram

A post shared by Deepti Naval (@deepti.naval)


हैप्पी बर्थडे दीप्ति दीप्ति नवल जन्मदिन दीप्ति नवल Happy Birthday Deepti Bollywood News Deepti Naval Birthday Deepti Naval बॉलीवुड न्यूज
Advertisment