बैक-टू-बैक फ्लॉप फिल्म को लेकर कैसा था एक्ट्रेस पूजा हेगड़े का रिएक्शन, जवाब जानकर रह जाएंगे हैरान?

author-image
Neha Thakur
एडिट
New Update
 बैक-टू-बैक फ्लॉप फिल्म को लेकर कैसा था एक्ट्रेस पूजा हेगड़े का रिएक्शन, जवाब जानकर रह जाएंगे हैरान?

MUMBAI. बॉलीवुड एक्ट्रेस पूजा हेगड़े जल्द ही सलमान खान की अपकमिंग फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' में नजर आएंगी। हाल ही में फिल्म का दमदार ट्रेलर लॉन्च हुआ था, जिसके बाद से पूजा अपने को-स्टार सलमान सहित पूरी स्टार कास्ट के साथ फिल्म का जमकर प्रमोशन कर रही हैं। एक्ट्रेस ने हाल ही में हुए एक इंटरव्यू के दौरान खुलासा किया कि वे रोहित शेट्टी की 'सर्कस' के बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप होने से काफी अपसेट हो गई थीं। इस फिल्म में वह रणवीर सिंह के साथ लीड रोल में थी।



बैक टू बैक फ्लॉप फिल्म से हुई रिलीज



एक्ट्रेस पूजा हेंगड़े ने बताया कि 2022 उनके लिए कुछ खास नहीं था। बल्कि पिछले साल उनकी सभी फिल्में बैक टू बैक फ्लॉप होती चली गई। जिससे वह काफी परेशान थी। पूजा ने कहा था कि एक एक्टर की जर्नी में सफलता और असफलता प्रोसेस का पार्ट होते हैं। साल 2022 में बीस्ट को छोड़कर पूजा की तीन फिल्में प्रभास के साथ 'राधे श्याम', चिरंजीवी के साथ 'आचार्य' और रणवीर के साथ 'सर्कस' बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही थी।



एक्टिंग की हुई थी तारीफ

बीते साल का पूजा ने शानदार अनुभव बताया और कहा कि फिल्म की असफलता के बावजूद लोगों ने उनके रोल की सराहना की। बीते साल सिनेमघरों में आई फिल्मों में मेरे किरदार को लेकर सभी ने खूब प्रशंसा की। पूजा ने एक चैट शो में ये एक्सेप्ट किया कि फिल्म के फ्लॉप होने पर वे थोड़ा परेशान हो गई थीं। हालांकि वह इसके पॉजिटिव साइड को देखना पसंद करती हैं. एक्ट्रेस ने कहा कि उन्हें इससे सीखने को मिला और रोहित शेट्टी और जॉनी लीवर और संजय मिश्रा जैसे कॉमेडी के दिग्गजों के साथ काम करने का मौका भी मिला।



ये भी पढ़े...



शाकुंतलम में बेटी अरहा के डेब्यू पर अल्लू अर्जुन ने दी बधाई, हुए भावुक, फिल्म से जुड़ी पूरी टीम को दीं शुभकामनाएं



सलमान खान के साथ रोमांस करती दिखेंगी पूजा



पूजा हेंगड़े की अपकमिंग फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' में वे सलमान खान के साथ स्क्रीन पर रोमांस करती नजर आएंगी। फिल्म में वह भाग्यलक्ष्मी का किरदार निभाती नजर आएंगी, जो एक मस्तीखोर और आजाद ख्याल वाली महिला है। फिल्म में वेंकटेश दग्गुबाती, जगपति बाबू, भूमिका चावला, राघव जुयाल, सिद्धार्थ निगम, शहनाज गिल और पलक तिवारी भी हैं। यह फिल्म 21 अप्रैल को पर्दे पर सिनेमाघरों में रिलीज होगी।


केकेबीकेकेजे अभिनेत्री पूजा हेगड़े pooja hegde film KKBKKJ actress pooja hegde Bollywood News बॉलीवुड न्यूज पूजा हेगड़े फिल्म
Advertisment