सामंथा ने अपने स्ट्रगल के दिनों को किया याद, कहा- एक समय डिजाइनर्स पूछते थे ''कौन हो तुम? साउथ एक्टर? क्या साउथ?

author-image
The Sootr
एडिट
New Update
सामंथा ने अपने स्ट्रगल के दिनों को किया याद, कहा- एक समय डिजाइनर्स पूछते थे ''कौन हो तुम? साउथ एक्टर? क्या साउथ?

MUMBAI. साउथ सिनेमा की मशहूर एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु किसी पहचान की मोहताज नहीं है। एक्ट्रेस ने साउथ इंडस्ट्री के खराब दौर को याद किया। उन्होंने कहा कि एक वो दौर था, जब साउथ एक्टर्स को सिनेमा में सम्मान नहीं दिया जाता था। लोग उनके बारे में जानते नहीं थे। वो डिजाइनर्स के बनाए कपड़े नहीं पहन पाते थे। डिजाइनर्स हमारे कपड़े डिजाइन करने से मना कर देते थे। हालांकि, अब ये स्थिति बहुत बदल चुकी है। 



आधे दशक ने साउथ ने बदल दी पूरी कहानी



सामंथा ने कहा कि सबसे लंबे समय तक हिंदी सिनेमा को इंडियन फिल्म पिरामिड में सबसे ऊपर माना जाता रहा है, लेकिन पिछले आधे दशक में 'आरआरआर', 'केजीएफ: चैप्टर 2', 'पुष्पा: द राइज', 'कंतारा' जैसी फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर उस कहानी को बदलकर रख दिया है। 



ये खबर भी पढ़ें...






अब हम वहीं हैं, जहां हमें होना चाहिए था



उन्होंने कहा कि एक समय था, जब साउथ एक्टर्स को डिजाइनर्स कपड़े देने से मना कर देते थे। वे कहते थे, 'कौन हो तुम? साउथ एक्टर? क्या साउथ?'। अब हम वहां से बहुत दूर आ गए हैं, है ना? अब हम वहीं हैं, जहां हमें होना चाहिए था। 



सामंथा ने 'ऊं अंटावा' पर धमाकेदार डांस किया था 



मालूम हो कि सामंथा रुथ प्रभु ने 'पुष्पा' फिल्म के गाने 'ऊं अंटावा' में धमाकेदार डांस परफॉर्म किया था, जिसे खूब पसंद किया गया। इसके बाद वह राज और डीके की वेब सीरीज 'द फैमिली मैन 2' में दिखीं। इस सीरीज में अपने एक्शन अवतार से सामंथा ने फैंस का दिल जीत लिया था।



नई फिल्म शांकुतलम के प्रमोशन में बिजी हैं एक्ट्रेस



सामंथा रुथ प्रभु इन दिनों अपनी नई फिल्म शांकुतलम के प्रमोशन में बिजी हैं, जो 14 अप्रैल, 2023 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। इसमें सामंथा के अलावा देव मोहन, प्रकाश राज और अल्लू अर्जुन की 6 साल की बेटी अल्लू अरहा भी दिखेंगी। इसके बाद सामंथा रुथ प्रभु वेब सीरीज सिटाडेल में नजर आएंगी, जिसमें उनका एक्शन अवतार देखने को मिलेगा।



एक्ट्रेस के लिए 2022 ठीक नहीं रहा



सामंथा के लिए 2022 उतार-चढ़ाव से भरा रहा। इसी साल उन्हें उनकी बीमारी के बारे में पता चला। वहीं पिछले साल ही एक्टर नागा चैतन्य के साथ उनका तलाक हुआ। ऐसे में उस दौरान उन्होंने बहुत कुछ सहा।



3-8 करोड़ रुपए की फीस लेती हैं  सामंथा



टॉप पेड साउथ एक्ट्रेसेस में सामंथा का नाम भी शामिल है। आईएमडीबी की लेटेस्ट लिस्ट के मुताबिक, वो तीसरे पायदान पर हैं। पहले नंबर पर एक्ट्रेस नयनतारा का नाम आता है, जो हर फिल्म के लिए करीब 2 से 8 करोड़ तक की फीस चार्ज करती हैं। बाहुबली एक्ट्रेस अनुष्का शेट्टी में दूसरे नंबर पर हैं। तीसरे नंबर पर सामंथा का नाम आता है, जो कि 3-8 करोड़ रुपए की फीस लेती हैं।


एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु honor of south actors bad phase of south industry days of struggle actress samantha ruth prabhu Bollywood News बॉलीवुड न्यूज साउथ एक्टर्स का सम्मान साउथ इंडस्ट्री का खराब दौर स्ट्रगल के दिन