/sootr/media/post_banners/1febab6c836683ab65a3c5f7a0b6da099ee5833762c79059741a3b0159cc754f.jpeg)
BOLLYWOOD DESK. साउथ इंडस्ट्री के खलनायक कमल हासन की बेटी और साउथ सिनेमा की टॉप अभिनेत्री श्रुति हासन 28 जनवरी को अपना 37 वां जन्मदिन मना रही हैं। श्रुति उन अभिनेत्रियों में से हैं, जिन्होंने साउथ से लेकर बॉलीवुड की फिल्मों में अच्छा नाम कमाया है। श्रुति हासन का जन्म 28 जनवरी 1986 में हुआ था। श्रुति हासन ने टॉलीवुड में अपने अभिनय कला से अपनी अलग जगह बनाने के बाद बॉलीवुड में भी अपनी किस्मत आजमाई थी। श्रुति हासन ने अभिनेता अक्षय कुमार के साथ फिल्म ‘गब्बर इज बैक’, और जॉन अब्राहम के साथ ‘वेलकम बैक’ जैसी फिल्मों में काम किया।
श्रुति के अफेयर्स की इनके साथ हुई चर्चा
फिल्मी दुनिया में अक्सर सितारों के अफेयर्स की चर्चा होती रहती है। ऐसा ही श्रुति हासन के साथ भी हुआ था। श्रुति का नाम कभी रणबीर कपूर के साथ तो कभी सामंथा रुथ प्रभु के एक्स हसबैंड नागा चैतन्य के साथ जुड़ा। हालांकि, यह खबरें मात्र अफवाहों की श्रेणी में ही आईं और इनकी कोई पुष्टि नहीं हुई। श्रुति हासन अपनी फिल्मों के अलावा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी काफी चर्चा में रहती हैं। एक समय ऐसा भी था, जब श्रुति सामंथा के एक्स हसबैंड नागा चैतन्य से शादी करना चाहती थीं।
ये खबर भी पढ़िए...
बेटी मसाबा की शादी में विवियन रिचर्ड्स के साथ नजर आईं नीना गुप्ता, सोशल मीडिया पर तस्वीरें वायरल
श्रुति का नागा चैतन्य के साथ नाम जुड़ा था
खबरों के मुताबिक, साल 2013 में श्रुति और नागा एक-दूसरे के प्यार में थे और इनकी शादी तक को लेकर अफवाहें उठने लगी थीं। दोनों के रिश्तों की अफवाहों को हवा तब लगी, जब साल 2013 में एक अवॉर्ड शो के दौरान श्रुति और नागा चैतन्य के बीच नजदीकियां देखी गईं। कहा जाता है कि दोनों शादी की प्लानिंग कर रहे थे, लेकिन उससे पहले ही दोनों की राहें जुदा हो गई थीं।
इस बात पर दोनों की राहें हुईं अलग
श्रुति हासन, नागा और अक्षरा एक बार किसी फंक्शन में साथ गए थे। इस फंक्शन में श्रुति को परफॉर्म करना था और उनकी बहन अक्षरा को कहीं जाना था। श्रुति ने नागा को अक्षरा को ड्रॉप करने को कहा था, लेकिन वक्त नहीं होने की वजह से नागा ऐसा नहीं कर पाए। इसके बाद से दोनों के बातचीत भी बंद हो गई थी। हालांकि, इस घटना के बाद 2016 में 'प्रेमम' में श्रुति और नागा ने साथ काम किया था। साल 2017 में नागा चैतन्य ने सामंथा के साथ शादी रचा ली और श्रुति अपनी जिंदगी में आगे बढ़ गईं।