लेडी अमिताभ बच्चन माना जाता था, 1 करोड़ फीस लेने वाली इकलौती एक्ट्रेस थीं श्रीदेवी, 8 साल की उम्र में शुरू किया था फिल्मों में काम

author-image
The Sootr
एडिट
New Update
लेडी अमिताभ बच्चन माना जाता था, 1 करोड़ फीस लेने वाली इकलौती एक्ट्रेस थीं श्रीदेवी, 8 साल की उम्र में शुरू किया था फिल्मों में काम

MUMBAI. आज 24 फरवरी को श्रीदेवी की 5वीं डेथ एनिवर्सरी है। एक्ट्रेस के जाने के बाद बॉलीवुड इंडस्ट्री को बहुत बड़ा झटका लगा था। वह हिंदी सिनेमा की शानदार अभिनेत्री में से एक थी। श्रीदेवी 80 के दशक में भारत की सबसे ज्यादा फीस लेने वाली अभिनेत्री बनी थी। फिल्म मिस्टर इंडिया के लिए इन्होंने 11 लाख रुपए चार्ज किए थे, जो तब तक का रिकॉर्ड था। इसके बाद से ही श्रीदेवी ने 80-90 के दशक की फिल्मों के लिए 1 करोड़ रुपए फीस चार्ज की।




View this post on Instagram

A post shared by Boney.kapoor (@boney.kapoor)



श्रीदेवी का पूरा नाम श्री अम्मा यंगर अयप्पन था



श्रीदेवी का पूरा नाम श्री अम्मा यंगर अयप्पन था। इनका जन्म 13 अगस्त 1963 को तमिलनाडु के छोटे से गांव मीनमपट्टी में हुआ था। इनके पिता वकील थे और मां हाउस वाइफ। अभिनय में रुचि थी तो इन्हें महज 4 साल की उम्र में 1967 की तमिल फिल्म कंधन करुनई में बतौर चाइल्ड एक्टर काम करने का मौका मिला। 1970 में ये चाइल्ड एक्टर बनकर तेलुगु सिनेमा से जुड़ीं।



ये भी पढ़ें...






1984 में फिल्म तोहफा से टॉप एक्ट्रेसेस में हुई थी शामिल



1975 की हिंदी फिल्म सोलवां साल से श्रीदेवी ने हिंदी सिनेमा में बतौर लीड काम किया और 4 साल बाद इन्हें जितेंद्र के साथ हिम्मतवाला में काम मिल गया। अगली 1984 में  फिल्म तोहफा से ही श्रीदेवी को हिंदी सिनेमा की टॉप एक्ट्रेसेस के बीच जगह मिल गई। श्रीदेवी ने महज 8 साल की उम्र में 1972 में रानी मेरा नाम से हिंदी सिनेमा में कदम रखा। 13 साल की उम्र में ही श्रीदेवी ने के. बालाचंदर की फिल्म मूंदरू मुदिचु से बतौर लीड रोल करियर की शुरुआत की। 



तीन दशक लंबे करियर में तीन दशक में 300 फिल्मों में काम



श्रीदेवी ने अपने तीन दशक लंबे करियर में लगभग 300 फिल्मों में काम किया। इनमें 63 हिंदी, 62 तेलुगु, 58 तमिल और 21 मलयालम फिल्में शामिल हैं। बोनी कपूर से शादी के बाद श्रीदेवी ने फिल्मों से दूरी बना ली। करीब 15 साल बाद श्रीदेवी ने 2012 की फिल्म इंग्लिश विंग्लिश से बॉलीवुड में दमदार वापसी की। ये बॉलीवुड की पहली हीरोइन थीं, जिन्होंने शादी के बाद लीड रोल से कमबैक किया और कामयाबी हासिल की।



103 डिग्री बुखार में भी बारिश में भीगते हुए डांस मूव्स किए थे



श्रीदेवी 80-90 के दशक की सबसे व्यस्त अभिनेत्री थीं। इन्हें एक दिन में 4 शिफ्ट में काम करना होता था, लेकिन वे काम के लिए इतनी जुनूनी थीं कि अपने काम को एंजॉय करती थीं। फिल्म चालबाज का गाना न जाने कहां से आई है... शूट करते हुए भी श्रीदेवी को 103 डिग्री बुखार था, इसके बावजूद उन्होंने बारिश में भीगते हुए जबरदस्त डांस मूव्स किए थे।



एक्ट्रेस को चांद दिखाने पायलट ने बदली थी फ्लाइट की दिशा



श्रीदेवी हर साल पति की लंबी उम्र के लिए करवा चौथ का व्रत रखती थीं और नियमों के अनुसार ही इसे पूरा करती थीं। एक बार श्रीदेवी करवा चौथ का व्रत रखकर पति बोनी कपूर के साथ मैक्सिको से लॉस एंजिलिस जा रही थीं। उन्हें व्रत खोलना था, लेकिन नियम के अनुसार करवा चौथ का व्रत चांद देखकर ही खोला जाता है। जब आसमान में कहीं चांद नजर नहीं आया तो श्रीदेवी ने पायलट से फ्लाइट की दिशा बदलने की गुजारिश की। श्रीदेवी सुपरस्टार थीं, ऐसे में पायलट ने उनकी बात मान ली और फ्लाइट की दिशा बदलकर उन्हें चांद दिखाया।



मां को याद कर भावुक हुईं जान्हवी कपूर, पिता ने भी शेयर की श्रीदेवी की तस्वीर



श्रीदेवी की पुण्यतिथि पर उनके पति बोनी कपूर और उनकी बेटी जानवी कपूर इमोशनल हो गए और उनकी पुण्यतिथि के पहले दोनों ने ही एक इमोशनल नोट और फोटो शेयर किया हैं। जान्हवी कपूर ने उनकी और श्रीदेवी की तस्वीर शेयर की। इसमें श्रीदेवी हमेशा की तरह गोल्डन कलर की साड़ी में ट्रेडिशनल तरीके से तैयार नजर आ रही है, उनके साथ जान्हवी भी बैठे हुए हैं और दोनों कुछ बातें कर रहे हैं। फोटो के साथ जान्हवी का इमोशनल नोट था, जिसने सभी का ध्यान खींचा। जान्हवी ने कैप्शन में लिखा है, मैं अभी भी आपको हर जगह ढूंढती हूं मां, फिर भी मैं वह सब कुछ करती हूं, जिससे उम्मीद करती हूं कि मैं आपको गौरवान्वित कर रही हूं। हर जगह मैं जाती हूं और मैं जो कुछ भी करती हूं, यह आपके साथ शुरू और समाप्त होता है।


Bollywood News बॉलीवुड न्यूज actress sridevi 5th death anniversary 8 year old film shooting in 103 degree fever एक्ट्रेस श्रीदेवी 5वीं डेथ एनिवर्सरी 8 साल की उम्र फिल्म 103 डिग्री बुखार में शूटिंग