विद्या 17 साल की उम्र में हुई थीं बॉडी शेमिंग का शिकार, वजन घटाने के लिए दिनभर में पीने लगी थीं 10 लीटर पानी, बिगड़ गई थी हालत 

author-image
Pratibha Rana
एडिट
New Update
विद्या 17 साल की उम्र में हुई थीं बॉडी शेमिंग का शिकार, वजन घटाने के लिए दिनभर में पीने लगी थीं 10 लीटर पानी, बिगड़ गई थी हालत 

MUMBAI. परिणीता, कहानी, डर्टी पिक्चर, कहानी-2 जैसी फिल्मों से बॉलीवुड में अपनी धाक जमाने वाली एक्ट्रेस विद्या बालन कल  यानी 1 जनवरी 2023 को 44 साल की हो गईं। यहां 1 जनवरी 2021 को पूरा देश व विश्व नए साल के जश्न में डूबा है। वहीं विद्या नए साल के साथ-साथ अपना जन्मदिन भी मनांएगी। विद्या को भले ही कभी बॉलीवुड में सुपरस्टार का दर्जा नहीं मिला, लेकिन उन्होंने अपने मंझे हुए अभिनय के दम पर हर बार खुद को सबसे बेहतर और अलग साबित किया। उनका अभिनय का सफर काफी मुश्किलों भरा रहा।  2022 में विद्या फिल्म जलसा और भूल भुलैया-2 में दिखी थी। 




View this post on Instagram

A post shared by Vidya Balan (@balanvidya)



माधुरी और शबाना से इंस्पायर्ड है विद्या



माधुरी दीक्षित और शबाना आजमी से इंस्पायर्ड विद्या ने कम उम्र में ही बॉलीवुड में काम करने का मन बना लिया था। उन्होंने महज 16 साल की उम्र में ही एकता कपूर के टीवी सीरियल हम पांच से अपने करियर की शुरुआत की, लेकिन वह अपना करियर फिल्मों में बनाना चाहती थीं। उनके माता-पिता ने उनके इस फैसले का समर्थन किया, लेकिन साथ ही पढ़ाई पूरी करने की शर्त भी रखी। विद्या के लिए फिल्मों में करियर बनाने की राह आसान नहीं थी। मलयालम और तमिल फिल्मों में कई प्रयासों के बाद भी वो असफल रहीं, विद्या को बांग्ला फिल्म भालो थेको से पहचान मिली। इस फिल्म में वद्या ने आनंदी का किरदार निभाया था, जिसके लिए उन्होंने सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का आनंदलोक पुरस्कार भी जीता। 




View this post on Instagram

A post shared by Vidya Balan (@balanvidya)



फिल्म परिणीता से बॉलीवुड में​ किया डेब्यू



एक्ट्रेस विद्या ने बॉलीवुड में अपना डेब्यू फिल्म परिणीता से किया। इसके बाद उन्होंने बॉलीवुड में फिल्म लगे रहो मुन्ना भाई, गुरु और सलाम-ए-इश्क जैसी कई हिट फिल्में कीं।  2007 में आई फिल्म फिल्म भूल-भुलैया उनके करियर के लिए मील का पत्थर साबित हुई। इस फिल्म में उन्होंने लीड एक्ट्रेस का रोल प्ले किया। ये काफी चैलेंजिंग किरदार था। इसके बाद 2009 में आई फिल्म ‘पा’ और विशाल भारद्वाज की ‘इश्किया’ में अपने अभिनय के लिए विद्या को बेस्ट एक्ट्रेस फिल्मफेयर का अवॉर्ड भी मिला।




View this post on Instagram

A post shared by Vidya Balan (@balanvidya)



17 साल की उम्र हो हुई थी बॉडी शेमिंग का शिकार 



विद्या एक समय बढ़ते वजन की वजह से बॉडी शेमिंग की शिकार हो गई थी। वह सोचने लगीं कि उनकी बॉडी ही उनकी जिंदगी की सबसे बड़ी समस्या है। जब विद्या 17 साल की थीं तो वजन कम करने के लिए किसी के कहने पर उन्होंने एक दिन में 10 लीटर पानी पीना शुरू कर दिया था। लिहाजा वह उल्टी आने, उबकाई, जी मचलाने जैसी समस्याओं से घिर गईं। इसके बाद घरवालों को उन्हें डॉक्टर के पास ले जाना पड़ा। 




View this post on Instagram

A post shared by Vidya Balan (@balanvidya)



‘द डर्टी पिक्चर’ के लिए मिला था बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड



विद्या को 2011 में आई फिल्म ‘द डर्टी पिक्चर’ के लिए बेस्ट एक्ट्रेस के लिए नेशनल अवॉर्ड मिला था। वहीं 2012 में आई सुजॉय घोष की फिल्म कहानी में विद्या बालन ने गर्भवती महिला का किरदार निभाया था, जिसकी हर जगह प्रशंसा हुई।




View this post on Instagram

A post shared by Vidya Balan (@balanvidya)



विद्या के घर में मलयालम और तमिल में होती है बात 



विद्या  का जन्म मुंबई के चेम्बूर में तमिल परिवार में हुआ, विद्या के पिता पीआर बालन डिजिकेबल के कार्यकारी उपाध्यक्ष हैं। उनके घर में मलयालम और तमिल, दोनों भाषाओं में बात की जाती है। 




View this post on Instagram

A post shared by Vidya Balan (@balanvidya)


Bollywood News बॉलीवुड न्यूज Vidya Balan विद्या बालन happy birthday vidya balan 2023 vidya balan birthday vidya balan 44th birthday एक्ट्रेस विद्या बालन विद्या बालन का जन्मदिन विद्या बालन का 44वां जन्मदिन