/sootr/media/post_banners/4acae1d3fae9c532f75f349276fadf69eb2ebec5ab70c9dd55e389f32b6a6c2c.jpeg)
MUMBAI. वहीदा रहमान का आज 3 फरवरी को 85वां जन्मदिन है। उनका जन्म 1938 में तमिलनाडु के चेंगलपट्टु में हुआ था। वहीदा रहमान अपने फिल्मी करियर के दौरान कई दिग्गज कलाकारों के साथ काम कर चुकी हैं। 60 और 70 के दशक में एक्ट्रेस ने अपनी फिल्मों में शानदार एक्टिंग और खूबसूरती से लाखों दिलों पर राज किया है।
A post shared by Waheeda Rehman ???? (@waheedaxrehman)
तेलगु फिल्म से शुरु किया करियर
वहीदा ने हिंदी फिल्मों के साथ-साथ तमिल, तेलुगु, मलयालम और बंगाली फिल्मों में भी काम किया है। उन्हें हिंदी फिल्मों में गुरु दत्ता द्वारा निर्देशित फिल्मों से पहचान मिली। एक्ट्रेस को दो बार फिल्मफेयर अवॉर्ड, नेशनल अवॉर्ड, पद्मश्री और पद्म विभूषण से सम्मानित किया जा चुका है। उन्होंने कई बड़े एक्ट्रेस के साथ काम किया है। इसमें अमिताभ बच्चन भी शामिल है। एक्ट्रेस ने हिंदी फिल्मों की शुरुआत गुरुदत्त साहब की फिल्म सीआईडी से थी। इसके अलावा वह प्यासा, कागज के फूल, गाइड, नील कमल, राम और श्याम, तीसरी कसम, रंग दे बसंती, पार्क एवेन्यू में भी काम किया है। ज्यादातर फिल्में उनकी हिट रही है। वहीदा संभवत: उन दो एक्ट्रेस में शुमार हैं जो फिल्मों में अमिताभ बच्चन की मां और पत्नी दोनों बनीं। वहीदा ने त्रिशूल में अमिताभ की मां का रोल किया तो अदालत और कभी-कभी में उनकी पत्नी का किरदार निभाया। राखी भी फिल्मों में अमिताभ की पत्नी, प्रेमिका (बरसात की एक रात, कभी-कभी, त्रिशूल) और शक्ति में अमिताभ की मां के रोल में नजर आई थीं।
A post shared by Waheeda Rehman ???? (@waheedaxrehman)
ये खबर भी पढ़िए...
देव आनंद की फैन थी वहीदा रहमान
बताया जाता है कि वहीदा आनंद की बहुत बड़ी फैन थीं और उनकी पहली फिल्म उनके साथ ही थी। फिल्म गाइड के दौरान वहीदा, आनंद पर लट्टू हो गईं थी। वहीदा ने एक इंटरव्यू में बताया था कि जब वह और आनंद पहली बार मिले थे, तो उन्होंने उनसे पूछा, वहीदा, कैसी हो? चलो, ऐसा करते हैं, चलो। वहीदा ने आगे खुलासा किया कि जब उन्हें पहली बार महान ऐक्टर से मिलवाया गया था, तो उन्होंने ‘नमस्ते देव साब’ कहा था, लेकिन आनंद ने इसे टाल दिया। फिर उन्होंने कहा कि वो उन्हें केवल देव कहकर बुलाएं। फिल्म रेशमा और शेरा की शूटिंग के दौरान एक सीन को शूट करते हुए वहीदा ने अमिताभ बच्चन को जोरदार थप्पड़ मार दिया था। दरअसल वहीदा को इस फिल्म के सीन के दौरान बिग बी को जोरदार थप्पड़ मारना था।