हिना खान को ब्रेस्ट कैंसर
एक्ट्रेस हिना खान ने बीते दिनों ब्रेस्ट कैंसर से पीड़ित होने का खुलासा किया है। उनकी कीमोथैरेपी भी शुरू हो चुकी है। हिना मजबूती से इस बीमारी का सामना कर रही हैं। हालांकि वे इंडस्ट्री की पहली अभिनेत्री नहीं हैं जो इस मुश्किल दौर से गुजरी हैं।
मनीषा कोइराला
90s की सुपरहिट एक्ट्रेस मनीषा कोइराला भी कैंसर से जंग जीत चुकी हैं। साल 2012 में उन्हें ओवेरियन कैंसर हुआ था। इसके इलाज के लिए वे अमेरिका गई थी। यहां लंबे समय इलाज के बाद उन्होंने बीमारी से जंग जीती।
सोनाली बेंद्रे
सोनाली बेंद्रे को साल 2018 में मेटास्टेटिक कैंसर का डायग्नोसिस हुआ था। न्यू यॉर्क में उनका इलाज चला। ठीक होने के बाद सोनाली ने बताया कि कैंसर के चौथे स्टेज में उनके ठीक होने की उम्मीद सिर्फ 30 परसेंट थी।
महिमा चौधरी
परदेस और धड़कन जैसी सुपरहिट फिल्मों में काम करने वाली अदाकारा महिमा चौधरी को साल 2022 में ब्रेस्ट कैंसर का पता चला। इलाज और कीमोथैरेपी के बाद अब वे बिलकुल ठीक हैं।
ताहिरा कश्यप
ताहिरा कश्यप एक अभिनेत्री और लेखिका होने के साथ-साथ अभिनेता आयुष्यमान खुराना की पत्नी भी हैं। 2018 में उनका ब्रेस्ट कैंसर डायग्नेस हुआ था। इसके बाद उन्होंने अपनी कैंसर के विरुद्ध जंग को सभी के सामने प्रस्तुत किया ताकि लोग इससे प्रेरित हो सकें।
छवि मित्तल
एक्ट्रेस छवि मित्तल को साल 2022 में ब्रेस्ट कैंसर हुआ था। शुरुआती स्टेज में ही इसका डायग्नोसिस हो गया था। इसके बाद दवाइयों और कीमोथैरेपी से उन्होंने बीमारी पर जीत पाई।
मुमताज
एक्ट्रेस मुमताज बॉलीवुड की वह शुरुआती अभिनेत्रियों में से हैं जिन्हें कैंसर हुआ था। 2002 में 54 साल की उम्र में उन्हें ब्रेस्ट कैंसर हुआ था। 6 कीमोथैरेपी और 34 रेडियेशन के बाद उन्होंने इस बीमरी पर जीत पाई थी।