New Update
/sootr/media/media_files/2024/11/27/WJtP8RNTAKFxT0xc2lDO.jpg)
/sootr/media/media_files/2024/11/27/h4lVIjTT7Vrfo21eIePc.jpg)
1/4
सुष्मिता की खूबसूरत अदाओं के आगे बेशक ही हर कोई चाय कम पानी ज्यादा ही है। इन दिनों सुष्मिता का ये रेड साड़ी वाला लुक खूब वायरल हो रहा है। मिस यूनिवर्स रहीं सुष्मिता लाल साड़ी में हुस्न की बिजलियां गिरा रही हैं।
/sootr/media/media_files/2024/11/27/kWnOgADYFRfNTDos9BGd.jpg)
2/4
सुष्मिता के लाल साड़ी लुक को देखकर उनके फैंस को 'मैं हू ना' की याद आ रही है। लाल पल्लू लहराती सुष्मिता के इस लुक ने उनके फैंस के दिल की धड़कनें रोक दी है।
/sootr/media/media_files/2024/11/27/M93fNVkMYT4lewRf2m4K.jpg)
3/4
बिना ज्यादा शोशा किए सुष्मिता ने इस लुक को कातिल अंदाज में फ्लॉन्ट किया है। साड़ी के साथ पर्ल ईयररिंग्स भी खूब जच रहे हैं।
/sootr/media/media_files/2024/11/27/qxLNtwutAyiXhAtHvAFv.jpg)
4/4
सुष्मिता ने साटन सिल्क साड़ी को ओपन पल्ला स्टाइल में ड्रेप किया है। प्लेन साड़ी ने सुष्मिता की सुंदरता में चार चांद लगा दिए हैं।