MUMBAI. बॉलीवुड के पॉपुलर डायरेक्टर सुदीप्तो सेन की डायरेक्शन में बनी फिल्म 'द केरल स्टोरी' विवादों के बीच 5 मई को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। ओपनिंग डे पर द केरल स्टोरी ने बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार कमाई कर डाली है। फिल्म की कमाई ने हर किसी को चौंका दिया है। फिल्म का टीजर आने के बाद से ही फिल्म लगातार विवादों में थी। बहुत लोग इस फिल्म के रिलीज के खिलाफ थे। वह फिल्म के रिलीज पर रोक की मांग कर रहे थे। जबकि कुछ फिल्म का सपोर्ट भी कर रहे थे। इस फिल्म में अदा शर्मा लीड रोल में मौजूद हैं। हाल ही में फिल्म की सफलता पर उन्होंने अपनी खुशी जाहिर की है।
फैंस को अदा ने कहा शुक्रिया
फिल्म द केरल स्टोरी में अदा ने फातिमा बा का किरदार निभाया है, जिसका धर्म परिवर्तन किया जाता है। फिल्म को मिल रही सफलता के बाद अदा ने सोशल मीडिया पर लोगों का शुक्रिया अदा किया है। उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर फिल्म की एक फोटो शेयर की है। फोटो शेयर कर उन्होंने लिखा- थियेटर में स्टैंडिंग ओवेशन, पीएम ने हमारी फिल्म द केरल स्टोरी का उल्लेख किया, समीक्षकों और दर्शकों ने मेरी परफॉर्मेंस की सराहना की। आप में से बहुतों ने बंपर ओपनिंग और हाउसफुल को लेकर मैसेज किया। मैंने इतने सपने कभी नहीं देखे थे।
A post shared by Adah Sharma (@adah_ki_adah)
ये खबर भी पढ़िए....
हेटर्स को दी ये खास सलाह
वहीं अदा ने हेटर्स को खास सलाह भी दी है। उन्होंने लिखा- सारे सपने सच हो रहे हैं। कुछ लोगों जो अभी भी द केरल स्टोरी को एक प्रोपेगेंडा फिल्म कह रहे हैं, उनसे मेरा विनम्र अनुरोध है कि दो शब्द आईएसआईएस और ब्राइड्स गूगल करें। शायद एक गोरी लड़कियों का अकाउंट से आपको पता चल जाएगा कि हमारी भारतीय फिल्म असली है। बता दें केरल स्टोरी में अदा एक हिंदू मलयाली नर्स फातिमा बा की भूमिका निभा रही हैं, जो उन 32,000 महिलाओं में शामिल हैं, जो केरल से लापता हो गईं और बाद में आईएसआईएस (इस्लामिक स्टेट ऑफ इराक एंड सीरिया) में भर्ती हो गईं। इस संगठन ने उन्हें इस्लाम कबूल करने के लिए मजबूर किया। सुदीप्तो सेन द्वारा निर्देशित यह फिल्म चार महिलाओं की कहानी बताती है और यह कि केरल में कुछ कॉलेज की छात्राएं कैसे एक आतंकवादी संगठन का हिस्सा बन जाती हैं।