MUMBAI. द केरल स्टोरी फेम और एक्ट्रेस अदा शर्मा इन दिनों मुश्किलों में है। एक्ट्रेस की कॉन्टैक्ट डिटेल ऑनलाइन लीक हो गई है। इस वजह से अदा को काफी मुश्किलों का भी सामना करना पड़ रहा है। बता दें, द केरल स्टोरी को फैंस से जबरदस्त रिस्पॉस मिल रहा है। फिल्म ने अभी तक 200 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन कर लिया है। लेकिन फिल्म की सफलता के साथ उन्हें मुश्किलों का भी सामना करना पड़ रहा है।
मुश्किलों में घिरीं अदा
जानकारी के मुताबिक अदा की ये डिटेल ‘झामुंडा_बोल्ते' नाम के एक इंस्टाग्राम यूजर ने सोशल मीडिया पर लीक की है। इतना ही नहीं इस शख्स ने अदा का नया कॉन्टैक्ट नंबर भी लीक करने की धमकी दी है। हालांकि अदा की ये डीटेल उस शख्स के पास कैसे पहुंची है, इस बात की जानकारी नहीं है। फिलहाल जिस अकाउंट से नंबर लीक किया गया वो डीएक्टिवेट हो गया है। लेकिन उसकी ये पोस्ट अब सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है।
View this post on Instagram
A post shared by Adah Sharma (@adah_ki_adah)
ये खबर भी पढ़िए...
फैंस ने की कार्रवाई की मांग
वहीं एक्ट्रेस के फैंस मुंबई साइबर सेल से इस यूजर के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग भी कर रहे हैं। पर्सनल कॉन्टैक्ट डिटेल लीक होने की वजह से कई लोग उन्हें ट्रोल भी कर रहे है। वहीं वर्कफ्रंट की बात करें तो अदा द गेम ऑफ गिरगिट' में श्रेयस तलपड़े के साथ नजर आएंगी। इस फिल्म में अदा एक पुलिस ऑफिसर के रोल में दिखेंगी। ये फिल्म विवादित इंटरनेट गेम 'ब्लू व्हेल चैलेंज' पर आधारित है।