राखी सावंत के साथ निकाह की बात को आदिल ने किया कन्फर्म, बोले- फैमिली को राखी के लिए मनाने की कोशिश में जुटा हूं 

author-image
Pratibha Rana
एडिट
New Update
राखी सावंत के साथ निकाह की बात को आदिल ने किया कन्फर्म, बोले- फैमिली को राखी के लिए मनाने की कोशिश में जुटा हूं 

MUMBAI. सोशल मीडिया पर इन दिनों राखी सावंत और आदिल खान दुर्रानी की शादी की खबरें चर्चा में है। हाल ही में राखी ने अपने सोशल मीडिया पर आदिल के साथ निगाह की कुछ फोटो शेयर की थी और फैंस को बताया था कि उनका निकाह आदिल संग हो गया है। हालांकि आदिल ने इस बात से साफ इनकार कर दिया था। उनका कहना था कि उनकी और राखी की शादी नहीं हुई है। लेकिन अब दोनों की शादी मामले में नया अपडेट सामने आया है। खबरें है कि अब आदिल ने राखी संग निकाह की बात को कबूल कर लिया है।



आदिल ने राखी संग शादी  को किया कबूल 



हाल ही में आदिल ने राखी के साथ निकाह की सच्चाई दुनिया को बता दी है। उन्होंने कबूल कर लिया है कि उनकी शादी राखी सावंत से हो चुकी है। हालांकि उनका परिवार अभी राखी को अपनाने के लिए बिल्कुल भी तैयार नहीं है। इस वजह से वह अपनी फैमिली को राखी के लिए मनाने की कोशिश कर रहे हैं। 



ये खबर भी पढ़िए...






राखी के लिए परिवार को मनाने में जुटे हैं आदिल



आदिल ने बताया कि वो और राखी शादीशुदा हैं। दोनों साथ में रह रहे हैं और खुश भी हैं। आदिल दुनिया के सामने इस बात को इसलिए छुपा रहे थे क्योंकि वह नहीं चाहते थे कि लोगों में शादी की बात तब तक सामने आए, जब तक उनके परिवार वाले राखी के लिए मान नहीं जाते। लेकिन ये सबसे पहले ही राखी ने अपनी शादीशुदा जिंदगी के बारे में दुनिया को बता दिया। 


Adil confirmed matter of Nikah Adil accepted Nikah with Rakhi Rakhi Sawant - Adil Khan Nikah राखी सावंत निकाह की बात को आदिल ने किया कन्फर्म rakhi sawant आदिल ने राखी संग निकाह किया कबूल राखी सावंत -आदिल खान का निकाह
Advertisment