राखी के साथ शादी होने से आदिल का इनकार, एक्ट्रेस बोलीं- मुझे नहीं पता मेरे साथ ही ऐसी बुरी चीजें क्यों होती हैं?

author-image
Pratibha Rana
एडिट
New Update
राखी के साथ शादी होने से आदिल का इनकार, एक्ट्रेस बोलीं- मुझे नहीं पता मेरे साथ ही ऐसी बुरी चीजें क्यों होती हैं?

MUMBAI. टीवी की ड्रामा क्वीन राखी सावंत की कुछ फोटो और वीडियो तेजी से वायरल हो रहे है,  जिसमें दोनों की शादी की कुछ फोटो नजर आ रही है। आदिल और राखी ने अपने हाथ में शादी का सर्टिफिकेट पकड़ा हुआ है और गले में फूलों की माला पहनी हुई है। राखी ने खुलेआम इस बात का इजहार कर दिया कि उनकी शादी आदिल खान से हो गई है। उन्होंने बताया कि उन दोनों की शादी मुस्लिम रीति-रिवाज से हुई है। हालांकि आदिल ने इस शादी से साफ इनकार कर दिया है। उनका कहना है कि अभी हमारी शादी नहीं हुई है। आदिल के शादी से इनकार पर अब राखी ने रिएक्ट किया है। 




View this post on Instagram

A post shared by Rakhi Sawant (@rakhisawant2511)





राखी का टूटा दिल



वहीं आदिल के शादी से इनकार करने पर राखी का दिल बुरी तरह से टूट गया है। राखी इस चीज को बर्दाश नहीं कर पा रही हैं। उनका रो-रो कर बुरा हाल है। उन्होंने अपनी शादी को लीगल बताया है। राखी का कहना है कि आदिल ने उससे कहा था कि जब तक उसकी बहन की शादी नहीं हो जाती तब तक वह इस शादी को किसी से भी रिवील न करें।



ये खबर भी पढ़िए... 






राखी ने इसलिए की अपनी शादी रिवील



आगे राखी ने बताया कि वह बिग बॉस मराठी सीजन 4 में गई थी। वह घर के अंदर कैद थी लेकिन घर के बाहर कई चीजें ऐसी हुईं, जो उनकी लिमिट के बाहर थी। इस वजह से उन्होंने सोशल मीडिया पर शादी की फोटो शेयर की। राखी ने बताया कि आदिल उनसे बहुत प्यार करता है, लेकिन वह हमारी शादी से क्यों इनकार कर रहा है? पक्का उसकी फैमिली की तरफ से प्रेशर आ रहा होगा। 




View this post on Instagram

A post shared by Rakhi Sawant (@rakhisawant2511)



आदिल नहीं कर रहे राखी से बात



राखी ने बताया कि उनकी शादी  हलाला (लीगल) के तहत हुई है। राखी ने कहा- मैंने हराम नहीं बल्कि हलाला किया है। कई लोग हराम (अवैध) करते हैं, लेकिन मैंने ‘हलाला’ किया। मैं गलत नहीं हूं। राखी ने इस बात का दावा किया है कि उन दोनों की बात नहीं हो रही है। बता दें इससे पहले राखी ने बिजनेसमैन रितेश के साथ शादी की थी। दोनों के रिश्ते ने भी खूब सुर्खियों बटोरी थी। जानकारी के अनुसार दोनों ने 2019 में शादी की थी। हालांकि 2022 में दोनों एक-दूसरे से अलग हो गए थे। 

 


Adil refusal marry Rakhi Rakhi broken heart राखी- आदिल की शादी राखी सावंत rakhi sawant Rakhi- Adil marriage राखी के साथ शादी करने से आदिल का इंकार राखी का टूटा दिल
Advertisment