MUMBAI. प्रभास, सैफ अली खान और कृति सेनन स्टारर ‘आदिपुरुष’ आज (16 जून) को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। फिल्म का टीजर पिछले साल रिलीज हुआ था, जिसपर काफी विवाद देखने को मिला था। फिल्म में दिखाए जाने वाले VFX से फैंस काफी निराश थे। इस वजह से मेकर्स ने फिल्म की रिलीज डेट को आगे बढ़ा दिया था और फिल्म में VFX को लेकर बदलाव करने का वादा किया था। लेकिन फिल्म में ऐसा कोई बदलाव देखने को नहीं मिल रहा है। हालांकि ऑलओवर फैंस फिल्म को बहुत पसंद कर रहे है।
#Adipursh #Prabhas #BlockbusterAdipurush #AdipurushOnJune16 #AdipurushPremiereDay #KritiSanon #SaifAliKhan #Prabhas????
1st half is decent
2nd half is Full of action scenes
Go watch the movie without considering it as a RAMAYAN
Fans Wait For Salaar pic.twitter.com/91aXioUjdp
— Bharath K (@BharathKondur) June 15, 2023
#Adipurush
Look at the public reaction ????????
Ram ????.#Prabhas???? #SaifAliKhan pic.twitter.com/4wLOFKVpB5
— Adrenaline ???? (@ankitsingh7272) June 15, 2023
ट्विटर रिएक्शंस की मानें तो आदिपुरुष हिट
आदिपुरुष थिएटर्स में रिलीज हो गई है। सोशल मीडिया पर लोगों के रिएक्शन आने शुरू हो गए हैं। आदिपुरुष सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रही है। फैंस द्वारा मिल रहे रिस्पॉस से उम्मीद लगाई जा रही है कि ये फिल्म हिट होने वाली है। फिल्म में प्रभास और कृति सेनन लीड रोल में नजर आ रहे हैं। इसके अलावा सैफ अली खान 'रावण' के रोल में दिखाई दे रहे है। प्रभास, भगवान राम, कृति सीता और हनुमान के रोल में देवदत्त गजानन नागे नजर आ रहे है।
The visual VFX are good ????#Prabhas #Adhipurush pic.twitter.com/aGNDg2fI8d
— Bobby DHFM????????️ (@urstruly__bobby) June 16, 2023
#Adipurush
First 20 minutes:
Yeh Film BLOCKBUSTER hai ????
Unbelievable visuals, Prabhas is Amazing ⚡
Background score and melodies are beautiful
Stay stuned for interval review...#Adipurushreview #ADIPURUSH #prabhas pic.twitter.com/dQGV8uBRk4
— Bigg Boss Khabri (@bigggbosskhabri) June 15, 2023
ये खबर भी पढ़िए...
VFX में नहीं कोई बदलाव
लोग सोशल मीडिया पर फिल्म के सीन्स वायरल कर रहे हैं। फैंस को सबसे ज्यादा प्रभास का एंट्री सीन पसंद आया है। वहीं फैंस जितना फिल्म से खुश है। उतने ही फिल्म के वीएफएक्स से निराश। दरअसल फिल्म के वीएफएक्स ने लोगों को थोड़ा निराश किया है। उनके मुताबिक वीएफएक्स को थोड़ा और बेहतर किया जा सकता था। लोगों ने इस फिल्म को मॉर्डन जमाने की रामायण बताया है।
फिल्म की कहानी
आदिपुरुष को ओम राउत ने डायरेक्ट किया है। ये फिल्म रामायण पर आधारित है। फिल्म में प्रभास, सैफ अली खान, कृति सेनन और सनी सिंह नजर आ रहे है। फिल्म में देवदत्त नागे हनुमान के रोल,। कृति सीता के किरदार, राम के रोल में प्रभास तो रावण के रोल में सैफ दिखाई दे रहे है। आदिपुरुष को हिंदी समेत तेलुगु, तमिल, कन्नड़ और मलयालम भाषा में रिलीज किया गया है। आदिपुरुष, ओम राउत द्वारा निर्देशित, टी-सीरीज, भूषण कुमार और कृष्ण कुमार, रेट्रोफाइल्स के ओम राउत, प्रसाद सुतार और राजेश नायर की बनाई है।