/sootr/media/post_banners/89f131a771298944fa5ce6dba96b79aad1dd96ccfd1d35ec7efcf929b91c93f9.jpeg)
MUMBAI. गायक उदित नारायण के बेटे आदित्य नारायण ने सोशल मीडिया से तीन महीने का ब्रेक लिया है। उन्होंने अपने सारे अकाउंट्स से पिक्चर्स डिलीट कर दी है। आदित्य का कहना है कि वह अपने परिवार के साथ वक्त बिताना चाहते हैं। साथ ही वह हेल्दी लाइफ जीना चाहते है। आदित्य के इस फैसले ने फैंस का दिल तोड़ दिया है। वहीं सोशल मीडिया से ब्रेक लेने की जानकारी आदित्य ने खुद अपने फैंस को दी है।
डिजिटल ब्रेक पर आदित्य
दरअसल आदित्य ने अपने इंस्टाग्राम पर एक लंबा चौड़ा पोस्ट शेयर किया है। पोस्ट में उन्होंने ब्रेक लेने के पीछे के कारणों का खुलासा किया है। उन्होंने लिखा इससे पहले कोई आगे बढ़े, मैं अपने सभी शुभचिंतकों को बता दूं कि मैं बिल्कुल ठीक हूं। मैं एक डिजिटल ब्रेक पर हूं, खुशी-खुशी अपनी बेटी, पत्नी, माता-पिता और प्रियजनों के साथ समय बिता रहा हूं और साथ ही अपने पहले एल्बम सांसें को अंतिम रूप दे रहा हूं। मैंने इंस्टाग्राम से सभी पोस्ट क्यों हटाई हैं? क्योंकि यह मेरे डिजिटल कैनवास की तरह है और मैं अपने पिछली फोटो को मिटाना चाहता हूं और नए सिरे से शुरुआत करना चाहता हूं, जैसे कि एक नई पेंटिंग शुरू कर रहा हूं।
A post shared by Aditya Narayan Jha (@adityanarayanofficial)
ये खबर भी पढ़िए...
3 महीनों बाद वापस आएंगे आदित्य
उन्होंने आगे लिखा, ये इसमें मेरा विश्वास है कि हमें समय-समय पर अपने वर्तमान सामाजिक बंधनों से खुद को अलग करना चाहिए, अपने साथ समय बिताना चाहिए और अपने अंदर झांकना चाहिए, क्योंकि यहीं से मैंने जीवन की सबसे गहरी अंतर्दृष्टि प्राप्त की है। अच्छा स्वास्थ्य तभी है जब ये बहुआयामी हो. शारीरिक, मानसिक और आध्यात्मिक। मैं एक स्वस्थ जीवन जीने की आकांक्षा रखता हूं और मुझे लगता है कि ये मेरे लिए, एक तरह से स्कूल वापस जाने का समय है। मैं कुछ छोटे-छोटे कामों में शामिल होने के साथ-साथ नई चीजें सीखना चाहता हूं और अपनी पुरानी स्कील्स को सुधारना चाहता हूं। रियल वर्ल्ड में अधिक समय बिताएं, न कि ये डिजिटल बुलबुला जिसे हम में से बहुतों ने अपनी रियलिटी बना लिया है। ये इतना सरल है,जुलाई में मिलते हैं। आदित्य के सोशल मीडिया से ब्रेक लेने के फैसले से फैंस काफी अपसेट है।