शाहरुख खान की फिल्म पठान की एडवांस बुकिंग शुरू! चंद घंटों में बिक गए 18 लाख टिकट्स 

author-image
Pratibha Rana
एडिट
New Update
शाहरुख खान की फिल्म पठान की एडवांस बुकिंग शुरू! चंद घंटों में बिक गए 18 लाख टिकट्स 

MUMBAI. बॉलीवुड के 'बादशाह' शाहरुख खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'पठान' रिलीज से पहले ही बॉक्स ऑफिस पर अपना जलवा बिखेरना शुरू कर दिया है। इस फिल्म के साथ शाहरुख चार साल बाद बड़े पर्दे पर वापसी कर रहे है। फैंस में फिल्म पठान को लेकर जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा है। ये फिल्म 25 जनवरी को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है। हालांकि मेकर्स ने फिल्म रिलीज के पांच दिन पहले यानी 20 जनवरी से फिल्म की एडवांस बुकिंग शुरू करने की अनाउंसमेंट की थी। हालांकि अब खबरें है कि मेकर्स ने एडवांस बुकिंग गुपचुप शुरू कर दी है। इस फिल्म की एडवांस बुकिंग 18 जनवरी के दिन गुपचुप शुरू कर दी गई है। एडवांस बुकिंग के आंकड़े काफी शॉकिंग है।




— Indian Box Office (@box_oficeIndian) January 18, 2023




— Indian Box Office (@box_oficeIndian) January 17, 2023



तेजी से बिक रहे हैं पठान के टिकट्स



फिल्म के पहले दिन के एडवांस बुकिंग के आंकड़े सामने आए हैं, जो काफी चौंकाने वाले हैं। पठान की एडवांस बुकिंग शुरू होने के कुछ घंटों में ही फिल्म के 18 लाख टिकट्स बिक भी चुके हैं। दरअसल इंडियन बॉक्स ऑफिस की तरफ से सामने आई जानकारी के मुताबिक पठान की एडवांस बुकिंग कुछ शहरों में चुपचाप शुरू कर दी गई है। पठान की एडवांस बुकिंग 20 जनवरी से होनी थी, लेकिन मेकर्स ने दो दिन पहले ही इसे शुरू कर दिया। 




— Indian Box Office (@box_oficeIndian) January 18, 2023



ये खबर भी पढ़िए....






फिल्म में शाहरुख का जोरदार एक्शन 



पठान में शाहरुख एक सोल्जर बने हैं, जो आतंकी ग्रुप के हमले से देश को बचाएंगे। जॉन इंडिया पर अटैक करने की प्लानिंग करते हैं। हालांकि शाहरुख उन्हें सफल नहीं होने देते है। अपने देश को आतंकी हमले से बचाने के लिए शाहरुख अपने वनवास को छोड़ एक्शन मोड में आ जाते हैं और इस लड़ाई में पठान को दीपिका पादुकोण का साथ मिलता है। पठान 25 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।


film pathan पठान के बिक गए 18 लाख टिकट फिल्म पठान की एडवांस बुकिंग शुरू 18 lakh tickets were sold for Pathan Pathaan Advance Booking Report शाहरुख खान advance booking of film Pathan started Shahrukh Khan फिल्म पठान