आर्यन क्लोदिंग ब्रांड में महंगा सामान होने के बावजूद लोगों ने खरीदे कपड़े, 1 दिन में ही स्टॉक खत्म, शाहरुख ने फैंस को कहा शुक्रिया

author-image
Pratibha Rana
एडिट
New Update
आर्यन क्लोदिंग ब्रांड में महंगा सामान होने के बावजूद लोगों ने खरीदे कपड़े, 1 दिन में ही स्टॉक खत्म, शाहरुख ने फैंस को कहा शुक्रिया

MUMBAI. शाहरुख खान के बेटे आर्यन ने रविवार (30 अप्रैल) को अपने क्लोदिंग ब्रांड D,YavolX लिमिटेड लग्जरी कलेक्शन लॉन्च किया। 30 अप्रेल 2023 को इसकी पहली ऑनलाइन शॉपिंग ओपन की गई थी। इस ब्रांड के कई कपड़े सोशल मीडिया पर शेयर भी किए गए। D'YAVOL X की ऑफिशियल वेबसाइट को लोगों ने एक्सेस करना शुरू कर दिया। यहां लोगों को कई कलेक्शन देखने को मिले। लेकिन इसमें कीमतों को देखकर लोगों को शॉक लग गया। इस ब्रांड के टी-शर्ट की कीमत 25,000 रुपए से लेकर 47, 000 रुपए थी। जबकि टी-शर्ट 25 हजार, हुडी 47 हजार, जैकेट 2 लाख की। इस वजह से इस ब्रांड पर मीम्स बन रहे हैं। इसके बावजूद लोगों ने आर्यन के इस ब्रांड से शोपिंग की।



सोल्ड आउट हुआ स्टॉक



आर्यन की वेबसाइट पर लोग इस तरफ टूटे की एक ही दिन में स्टॉक सोल्ड आउट हो गया। शाहरुख खान ने खुद ब्रांड के पहले कमर्शियल ऐड में काम किया है। वहीं शाहरुख ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर की है। पोस्ट शेयर कर उन्होंने बताया कि स्टॉक खत्म हो चुका है। उन्होंने फैंस को धन्यवाद देते हुए लिखा कि आप सभी का शुक्रिया, हमारे साथ इस सफर में आने के लिए। हमारा पहला स्टॉक बिक चुका है। ऐसे ही हमारे साथ बने रहिए, जल्द ही अगला कलेक्शन आएगा।



ये खबर भी पढ़िए.....







View this post on Instagram

A post shared by @dyavol.x



कुछ घंटो में ही बिक गई थी ये जैकेट



D’Yavol की एक जैकेट जिसकी कीमत 200,555 है,वह बेवसाइट लाइव होने के कुछ घंटे में ही सोल्ड आउट हो चुकी थी। जानकारी के मुताबिक इस जैकेट के सिर्फ 30 पीस पहले कंपनी ने तैयार किए थे, जो अब सारे सोल्ड आउट हो चुके हैं। बता दें इस जैकेट पर शाहरुख का साइन हैं। साथ ही इसे बनाने में असली लेदर का यूज किया गया है। इसकी स्टिचिंग से लेकर डिजाइन भी एकदम शार्प एंड स्टाइलिश रखी गई है, इसलिए ये काफी महंगी है।


Bollywood News बॉलीवुड न्यूज शाहरुख खान Shahrukh Khan aryan khan आर्यन खान aryan clothing brand aryan clothing brand stock out आर्यन क्लोदिंग ब्रांड आर्यन क्लोदिंग ब्रांड स्टॉक आउट