आलिया ने पति-बेटी की फोटो शेयर करने के बाद तुरंत किया डिलीट, फिर दोबारा की साझा, लोगों ने किया ट्रोल, बोले-  कनफ्यूज कर दिया

author-image
Pratibha Rana
एडिट
New Update
आलिया ने पति-बेटी की फोटो शेयर करने के बाद तुरंत किया डिलीट, फिर दोबारा की साझा, लोगों ने किया ट्रोल, बोले-  कनफ्यूज कर दिया

MUMBAI. बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट और रणबीर कपूर इन दिनों अपना पेरेंटहुड एन्जॉय कर रहे है। कुछ महीने इस कपल ने बेटी राहा का स्वागत किया था। ऐसे में यह कपल अपनी बेटी के साथ क्वालिटी टाइम बिता रहा हैं। पेरेंट्स बनने के बाद उनकी पर्सनल लाइफ में काफी बदलाव आए हैं। अप्रैल 2022 में दोनों ने शादी की थी और 6 नवंबर को बेटी राहा कपूर को जन्म दिया। हालांकि दोनों ने अभी तक बेटी का चेहरा रिवील नहीं किया है। फैंस राहा का चेहरा देखने के लिए काफी बेताब है। 




— Shiva ᵃⁿⁱᵐᵃˡ (@shivanamah_08) April 24, 2023




View this post on Instagram

A post shared by planet ranlia france ✨️???????? (@ranlia_fr)



पहले पति रणबीर- राहा की फोटो की डिलीट



हाल ही में आलिया ने अपने सोशल मीडिया पर पति रणबीर और बेटी राहा कपूर की एक फोटो शेयर की। फोटो शेयर करने के तुंरत बाद उन्होंने इसे डिलीट कर दिया। हालांकि तब तक फैंस ने इसका स्क्रीनशॉट ले लिया था और उसे वायरल कर दिया। देखते ही देखते ये फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। फोटो डिलीट करने के कुछ देर बाद आलिया ने फोटो को री पोस्ट किया है। पहले फोटो शेयर कर डिलीट करने और फिर री पोस्ट करने पर लोग उन्हें जमकर ट्रोल कर रहे है। फोटो में रणबीर अपनी बेटी राहा के पास बैठे हुए हैं, जो कि स्ट्रोलर में बैठी है। रणबीर को राहा को दुलारते देखा जा सकता है।



ये खबर भी पढ़िए....







दोबारा री पोस्ट की फोटो



बेटी और पति की फोटो डिलीट करने के बाद आलिया ने दोबारा अपने सोशल मीडिया पर फोटो शेयर की है। फोटो शेयर कर कैप्शन में लिखा- मुझे लगता है कि 6 नंवबर से मैं एक अच्छी फोटोग्राफर बन गई हूं। आलिया की यह हरकत किसी के भी समझ में नहीं आ रही है और लोग तरह-तरह के कयास लगा रहे हैं। यही नहीं, आलिया की इस हरकत ने लोगों के काफी कंफ्यूज भी कर दिया है। वहीं लोग इस वजह से उन्हें जमकर ट्रोल कर रहे है। यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- कितनी प्यारी फोटो है, आखिर इसे डिलीट क्यों किया था? जबकि कुछ का कहना है कि आलिया ने ऐसा करके कनफ्यूज कर दिया है। 


राहा कपूर Ranbir Kapoor आलिया हुई ट्रोल आलिया ने डिलीट की फैमिली फोटो Raha Kapoor आलिया भट्ट Alia gets trolled Alia deletes family photo रणबीर कपूर Alia bhatt
Advertisment