/sootr/media/media_files/2025/08/03/ranjhanaa-climax-changed-ai-2025-08-03-12-26-23.jpg)
Bollywood News: साल 2013 में आई धनुष और सोनम कपूर स्टारर आनंद एल राय की सुपरहिट फिल्म रांझणा एक बार फिर सिनेमाघरों में धूम मचा रही है। इस रोमांटिक ड्रामा को दर्शकों और क्रिटिक्स दोनों ने खूब पसंद किया था।
फिल्म की कहानी कुंदन नाम के एक लड़के की थी, जो जोया के प्यार में पागल था और उसका यह एकतरफा प्यार आखिर में उसकी जान ले लेता है।
लेकिन अब जो रांझणा थिएटर्स में चल रही है, उसमें एक बड़ा ट्विस्ट आ गया है और इसी ट्विस्ट ने फिल्म के डायरेक्टर को बेहद नाराज कर दिया है।
ये खबर भी पढ़ें...2025 की तीसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनी Saiyaara, नए चेहरों ने मचाया तहलका
AI ने बदल दी रांझणा की एंडिंगरिपोर्ट के मुताबिक हाल ही में, फिल्म रांझणा के तमिल वर्जन को, (जिसका नाम अंबिकापथी है) फिर से रिलीज किया गया है। लेकिन इस री-रिलीज में एक शॉकिंग ट्विस्ट है – फिल्म की एंडिंग को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की मदद से बदल दिया गया है। ओरिजिनल फिल्म में गोली लगने के बाद कुंदन की मौत हो जाती है, लेकिन AI से बदले गए क्लाइमैक्स में मरता हुआ कुंदन अपनी आंखें खोल लेता है और उठकर बैठ जाता है। उसके दोस्त बिंदिया (स्वरा भास्कर) और मुरारी (जीशान अय्यूब) उसे देखकर खुशी के आंसू बहा रहे होते हैं। फिल्म की इस बदली हुई एंडिंग का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, और इसने फैंस के साथ-साथ खुद फिल्म के डायरेक्टर को भी चौंका दिया है। |
Al-altered happy ending of Raanjhanaa. pic.twitter.com/1C954pEoTH
— The Cinéprism (@TheCineprism) August 1, 2025
डायरेक्टर आनंद एल राय की नाराजगी
बता दें कि, ये वायरल वीडियो जब फिल्म के डायरेक्टर आनंद एल राय तक पहुंचा, तो वे बहुत नाराज हुए। उन्होंने फिल्म की एंडिंग को बदलने को लेकर अपनी नाराजगी खुलकर जाहिर की है।
आनंद एल राय ने अपनी एक पोस्ट में लिखा, "आज एक AI से बना रांझणा का वर्जन री-रिलीज किया गया है। इसमें कुंदन जिंदा हो जाता है। इसके अंत को डायरेक्टर, राइटर और फिल्म को खून, म्यूजिक, कविताओं और दर्द के साथ बनाने वाली फिल्म की मर्जी के बिना बदला गया है।"
इससे पहले भी आनंद एल राय ने एक और पोस्ट में अपनी फीलिंग्स शेयर करते हुए लिखा था, "पिछले तीन हफ्ते अजीब और बेहद परेशान करने वाले थे। फिल्म रांझणा का जन्म ख्याल, संघर्ष और क्रिएटिव रिस्क से हुआ था। इसे बिना जाने और बिना मर्जी के बदलकर दोबारा रिलीज होते देखना बर्बाद होने जैसा है। जो इस पूरी बात को सबसे खराब बनाता है वो ये कि ये सब बहुत आराम से हो गया है।"
डायरेक्टर के इस गुस्से में फैंस भी उनका साथ दे रहे हैं। यूजर्स का कहना है कि उन्हें इस बदले हुए वर्जन की कोई जरूरत नहीं थी, क्योंकि ओरिजिनल एंडिंग ही फिल्म की आत्मा थी।
क्या थी ओरिजिनल रांझणा की एंडिंग
2013 में रिलीज हुई ओरिजिनल फिल्म रांझणा में गोली खाने के बाद कुंदन (एक्टर धनुष) को आईसीयू (ICU) में भर्ती दिखाया जाता है। यह जोया (सोनम कपूर) की एक सोची-समझी साजिश होती है।
कुंदन के अस्पताल में एडमिट होने के बाद जोया उसे देखने पहुंचती है। यहां कुंदन की दोस्त बिंदिया उसे झाड़ लगाती है और कहती है कि ये उसका वाला कुंदन है, क्योंकि "मेरा दोस्त मुंह से खून नहीं उगलता था।" वहीं, मुरारी के आंसू बह रहे होते हैं।
फिल्म के अंत में कुंदन का एक पावरफुल मोनोलॉग सुनने को मिलता है, जिसमें वह अपनी जिंदगी और जोया के प्यार में अपने पागलपन को याद करते हुए कहता है कि अब वह थक गया है, इसलिए अब नहीं उठेगा। और इसी तरह कुंदन की मौत हो जाती है। वह जोया के प्यार में अपनी जान दे देता है।
ये खबर भी पढ़ें...इस हफ्ते OTT and Theater पर आ रहा मनोरंजन का तगड़ा डोज, ये फिल्में और सीरीज हो रही रिलीज
AI क्रिएटिविटी पर सवाल
यह घटना फिल्म इंडस्ट्री में AI के बढ़ते इस्तेमाल और उससे जुड़े एथिकल सवालों को फिर से उठाती है। AI जहां एक तरफ क्रिएटिविटी और प्रोडक्शन में नए रास्ते खोल रहा है, वहीं दूसरी तरफ यह ओरिजिनल आर्टिस्ट के राइट्स और उनके काम की इंटीग्रिटी को लेकर भी चिंताएं पैदा कर रहा है।
आनंद एल राय का गुस्सा वाजिब है, क्योंकि एक क्रिएटर के रूप में उनके आर्टवर्क को उनकी मर्जी के बिना बदल दिया गया है। यह घटना दर्शाती है कि AI के इस्तेमाल के लिए कड़े रूल्स और गाइडलाइंस की जरूरत है ताकि फिल्ममेकर्स और आर्टिस्ट्स के काम का सम्मान हो सके।
ये खबर भी पढ़ें...इस फिल्म के सेट से शुरु हुई थी Kiara और Siddharth की लव स्टोरी
thesootr links
अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃🤝💬
👩👦👨👩👧👧
मनोरंजन न्यूज