भोला की रिलीज से पहले ही छाए अजय देवगन, एडवांस बुकिंग के पहले दिन ही किया लाखों का बिजनेस, दमदार किरदार में नजर आएंगे कलाकार

author-image
Pratibha Rana
एडिट
New Update
भोला की रिलीज से पहले ही छाए अजय देवगन, एडवांस बुकिंग के पहले दिन ही किया लाखों का बिजनेस, दमदार किरदार में नजर आएंगे कलाकार

MUMBAI. अजय देवगन की मोस्ट अवेटेड फिल्म भोला सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए पूरी तरह से तैयार है। भोला को लेकर सोशल मीडिया पर काफी बज बना हुआ है। ये फिल्म 30 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। वहीं फिल्म की एडवांस बुकिंग शुरू हो चुकी है। एडवांस बुकिंग में भोला कमाल कर रही है। एडवांस बुकिंग शुरु होने के पहले ही दिन फिल्म ने लाखों का बिजनेस किया है। इस फिल्म में कलाकार दमदार किरदारों में नजर आएंगे।



एक दिन में ही किया कमाल



दरअसल अजय ने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर कर बताया था कि भोली की एडवांस बुकिंग शुरू हो गई है। भोला की एडवांस बुकिंग रविवार ( 19 मार्च) से शुरू हो चुकी है। जानकारी के मुताबिक फिल्म के एडवांस बुकिंग शुरू होने के 2-3 घंटों के अंदर ही आईमैक्स और 4डीएक्स वर्जन सहित पूरे देश में 1200 से काफी ज्यादा टिकट बिक गए और एडवांस बुकिंग में ही फिल्म ने 7 लाख से काफी ज्यादा का कलेक्शन कर लिया। भोला सिनेमाघरों में 30 मार्च को रिलीज हो रही है। 




View this post on Instagram

A post shared by Ajay Devgn (@ajaydevgn)



ये खबर भी पढ़िए...






साउथ मूवी की रीमेक है भोला



फिल्म 30 मार्च 2023 को रिलीज होगी। इसमें अजय के अलावा तब्बू,दीपक दोबरियाल, शरद केलकर, मकरंद देशपांडे और संजय मिश्रा नजर आएंगे। अजय की ये फिल्म साउथ मूवी कैथी का रीमेक है, जो 2019 में रिलीज हुई थी। फिल्म में एक ऐसे शख्स की कहानी दिखाई गई है जो 10 साल जेल काटने के बाद अपनी बेटी से मिलता है लेकिन उसे कई परेशानियों से जूझना पड़ता है। अब ये देखना खास होगा कि रिलीज के बाद ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर क्या कमाल करती है।





Bhola Advance Booking Collection Ajay dominated release of Bhola Bhola Advance Booking Bollywood News Film Bhola एडवांस बुकिंग कलेक्शन बॉलीवुड न्यूज भोला के रिलीज से पहले छाए अजय भोला  एडवांस बुकिंग फिल्म भोला
Advertisment