अजय देवगन की फिल्म दृश्यम 2 की धुआंधार कमाई, पहले हफ्ते कई रिकॉर्ड तोड़े, 100 करोड़ के पार पहुंचा कलेक्शन

author-image
Pratibha Rana
एडिट
New Update
अजय देवगन की फिल्म दृश्यम 2 की धुआंधार कमाई, पहले हफ्ते कई रिकॉर्ड तोड़े, 100 करोड़ के पार पहुंचा कलेक्शन

MUMBAI. बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन की फिल्म दृश्यम 2 ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया है। फिल्म दृश्यम 2 रिलीज के एक हफ्ते में ही सिनेमाघरों में 100 करोड़ के क्लब में शामिल हो गई है। फिल्म ने कुल 104.74 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है। फिल्म को दर्शकों से मिक्स रिव्यूज मिल रहे है। फैंस दृश्यम 2 में अजय की एक्टिंग को काफी पसंद कर रहे है।




View this post on Instagram

A post shared by Ajay Devgn (@ajaydevgn)



7 दिनों के अंदर 100 करोड़ का आंकड़ा पार



दृश्यम 2, 18 नवंबर को बॉक्स ऑफिस में रिलीज हुई थी। आपनिंग डे से ही फिल्म  धुआंधार कमाई कर रही है। दृश्यम 2 ने 18 नवंबर (शुक्रवार) को 15.38 करोड़, 19 नवंबर (शनिवार) को 21.59 करोड़, 20 नवंबर (रविवार) को 27.17 करोड़, 21 नवंबर (सोमवार) 11.87 करोड़, 22 नवंबर (मंगलवार) को 10.48 करोड़, 23 नवंबर (बुधवार) को 9.55 करोड़, 24 नवंबर (गुरुवार) को 8.70 करोड़ रुपए की कमाई की है। फिल्म ने कुल 104.74 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है। 




View this post on Instagram

A post shared by Ajay Devgn (@ajaydevgn)



ये खबर भी पढ़ें...








दृश्यम 2 में ये आ रहे नजर



जानकारी के मुताबिक दृश्यम 2, 50 करोड़ रुपए के बजट से तैयार हुई है। फिल्म दृश्यम 2 में अजय देवगन के अलावा, श्रेया सरन, इशिता दत्ता, तब्बू, अक्षय खन्ना, रजत कपूर नजर आ रहे हैं। दृश्यम 2, 2015 में रिलीज हुई दृश्यम का सीक्वल है। इसके पहले पार्ट ने भी जबरदस्त कमाई की थी। दृश्यम को दिवंगत फिल्म मेकर निशिकांत कामत ने डायरेक्ट किया था। उनका अगस्त 2020 में निधन हो गया था। 




View this post on Instagram

A post shared by Ajay Devgn (@ajaydevgn)


दृश्यम-2 ने कई रिकॉर्ड तोड़े फिल्म दृश्यम-2 100 करोड़ क्लब में शामिल अजय देवगन की फिल्म दृश्यम Bollywood News Drishyam-2 broke many records film Drishyam-2 100 crore club अजय देवगन Ajay Devgan film Drishyam बॉलीवुड न्यूज Ajay Devgan