New Update
/sootr/media/post_banners/5e5f726309b1c4bb6c9c24f7ff7823a12730834abbffcb791b4c6c26551a73ca.png)
पॉपुलर शो Into The Wild with Bear Grylls में अब अजय देवगन नजर आएंगे। इससे पहले बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार और रजनीकांत शो इस शो में देखे जा चुके हैं। डिस्कवरी चैनल ने अजय देवगन को बेयर ग्रिल्स के अगले एपिसोड के लिए चुना है।
बेयर ग्रिल्स की स्टोरी से मिला हिंट
Advertisment
इस बात का हिंट खुद बेयर ग्रिल्स ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर दिया है। शो में दो बॉलीवुड योद्धा उनके साथ Into The Wild में उनका साथ देंगे। अजय देवगन का नाम तो इसमें कंफर्म है पर दूसरे स्टार का नाम अभी सामने नहीं आया है। वहीं अजय देवगन के फैनपेज ने एक्टर की लेटेस्ट फोटोज शेयर की हैं.
शो में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी आ चुके नजर
अक्षय और रजनीकांत के अलावा शो में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी नजर आ चुके हैं। पीएम मोदी Man vs Wild के एक स्पेशल एपिसोड में देखे गए थे। तब उन्होंने बेयर के साथ उत्तराखंड के जिम कॉर्बेट राष्ट्रीय उद्यान के जंगलों में खतरों का सामना किया था।
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us