नितिन मिश्रा, RAIPUR. छत्तीसगढ़ की राजधानी में बॉलीवुड सिंगर अखिल सचदेवा का कॉन्सर्ट ऐन वक्त पर कैंसिल कर दिया गया। इस कॉन्सर्ट की हजारों टिकटें बिकी थी। इससे आयोजकों को लाखों की कमाई हुई है। कार्यक्रम के आयोजक का कहना है कि होटल ललित महल ने लास्ट मूमेंट पर कार्यक्रम करने के लिए मना कर दिया। राजधानी में अब तक बैक टू बैक तीन शो कैंसिल हो चुके हैं।
17 जून को ललित महल में होना था कार्यक्रम
जानकारी के मुताबिक बॉलीवुड के मशहूर सिंगर अखिल सचदेवा का एक कॉन्सर्ट रायपुर में 17 जून को आयोजित किया गया। यह कार्यक्रम हुकुम्स ललित महल होटल नवा रायपुर में शाम 6 बजे शुरू होना था। लेकिन शो को लास्ट मूमेंट पर कैंसिल कर दिया गया। कॉन्सर्ट कैंसिल होने की यह वजह बताई गई कि होटल ललित महल के एमडी ललित पटवा ने ऐन वक्त पर होटल का गेट बंद करवा दिया। जिससे शो की तैयारी नहीं हो सकी। शो के कैंसिल होने की ऑफिसियल जानकारी भी आयोजकों द्वारा नहीं दी गई। बल्कि इस पर यह कहा गया कि शो कैंसिल नहीं बल्कि पोस्टपोंड कर दिया गया है। शो के एक टिकट की कीमत 1500 रुपए है। ऐसी ही 1400-1500 टिकटें अखिल सचदेवा के फैंस ने खरीदी हैं। इस पूरे कार्यक्रम का बजट 30 लाख रुपए था। बॉलीवुड सिंगर का रायपुर में यह पहला कॉन्सर्ट था। हालांकि इस मामले में ललित महल का पक्ष जानने की कोशिश की गई लेकिन खबर लिखने तक ललित महल प्रबंधन से संपर्क नहीं हो पाया है।
बैक टू बैक अब तक तीन शो हुए कैंसिल
रायपुर में लगातार अब तक तीन शो कैंसिल हो चुके हैं। फैंस के टिकट खरीदने के कुछ दिनों के बाद शो को कैंसिल कर दिया गया। लाखों रुपए की टिकट बेंच देने के बाद शो कैंसिल होते जा रहे हैं। हाल ही में चर्चित रैपर Emiway Bantai उर्फ बिलाल शेख का शो 3 जून को होना था वह भी कैंसिल कर दिया गया। साथ ही एक कव्वाली कार्यक्रम का आयोजन भी बड़े स्तर पर किया जाना था, लेकिन वह भी कार्यक्रम के कुछ दिनों पहले ही कैंसिल कर दिया गया। राजधानी में लगातार फैंस से टिकट का पैसा लेने के बाद शो कैंसिल किए जा रहे हैं।
ये खबर भी पढ़िए...
आयोजक ने कहा दोबारा होगा आयोजन
अखिल सचदेवा के शो के आयोजक TTP इवेंट कंपनी के आतिफ शेख ने बताया कि आज का शो पूरी तरह से तय था। लेकिन जब सुबह 10 बजे हमारी टीम कार्यक्रम स्थल पर तैयारी का समान लेकर पहुंची तो होटल का गेट बंद कर दिया गया। होटल के एमडी गुस्से में बाहर आकर कार्यक्रम करने से मना कर दिए। जिससे कार्यक्रम की तैयारी नहीं हो सकी। कार्यक्रम को कैंसिल नहीं किया गया है किसी दूसरे कार्यक्रम स्थल में कुछ दिन बाद कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। जिन फैन्स ने टिकट खरीदी हैं अगर वो पैसे वापस चाहते हैं तो दे दिया जाएगा। शो दोबारा होने पर वो पास काम आ जाएंगे। हुकुम्स ललित महल के मैनेजर अजय ने बताया कि एग्रीमेंट के हिसाब से पेमेंट आयोजकों द्वारा नहीं किया गया। जिसके कारण हमने कार्यक्रम करने से मना कर दिया। अगर पेमेंट पूरी हो गई होती तो ऐसा नहीं होता।