कानपुर और मेरठ के बीच फंसा Jolly LLB 3 का ट्रेलर, अब फैंस के हाथ में ट्रेलर लॉन्च की कमान

जॉली एलएलबी 3 के ट्रेलर लॉन्च को लेकर कानपुर और मेरठ में जंग! अक्षय कुमार और अरशद वारसी के बीच चल रही मजेदार बहस, जिसका फैसला जनता करेगी। आइए जानें इसकी स्टोरी...

author-image
Kaushiki
New Update
jolly-llb-3-trailer
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

Entertainment News:बॉलीवुड में जब भी कॉमेडी और ड्रामा का तड़का लगता है तो फैंस की एक्साइटमेंट सातवें आसमान पर पहुंच जाती है। जब बात हो जॉली एलएलबी फ्रेंचाइजी की, तो मजा दोगुना हो जाता है।

अक्षय कुमार और अरशद वारसी की धमाकेदार जोड़ी अपनी नई फिल्म 'जॉली एलएलबी 3' के साथ सिल्वर स्क्रीन पर वापस आ रही है। लेकिन इस बार असली ड्रामा कोर्टरूम के बाहर चल रहा है। फिल्म के मेकर्स ने ट्रेलर लॉन्च को लेकर एक ऐसा अनोखा तरीका अपनाया है कि फैंस भी इस ऑनलाइन जंग में शामिल हो गए हैं।

ट्रेलर लॉन्च के वेन्यू को लेकर सोशल मीडिया पर एक मजेदार बहस छिड़ी हुई है। एक तरफ अक्षय कुमार कानपुर की खूबियों की तारीफ करते हुए दिख रहे हैं, तो दूसरी तरफ अरशद वारसी मेरठ के पक्ष में खड़े हैं।

इस मजेदार वॉर में जज साहब यानी सौरभ शुक्ला ने भी हार मान ली है और फैसला जनता के हाथों में सौंप दिया है। आइए इसके पीछे की स्टोरी को जानें...

कानपुर और मेरठ की जंग

फिल्म 'जॉली एलएलबी 3' के मेकर्स ने हाल ही में एक मजेदार वीडियो जारी किया है, जिसमें अक्षय कुमार और अरशद वारसी आपस में बहस करते नजर आ रहे हैं। इस वीडियो में दोनों अपनी-अपनी जगहों यानी कानपुर और मेरठ के लिए जोरदार वकालत कर रहे हैं।

कानपुर के लिए अक्षय की जॉली अपील

वीडियो में अक्षय कुमार (Akshay Kumar) जो जॉली मिश्रा के किरदार में हैं, कानपुर के लजीज पकवानों की तारीफों के पुल बांधते हैं। वो कहते हैं, "कानपुर के ठग्गु के लड्डू, बदनाम कुल्फी, लुच्ची सब्जी, सुल्तानी दाल, मट्ठा, चाट और इमरती जैसे स्वाद चखने का असली मजा कानपुर में ही आता है।" उनकी इस अपील से साफ है कि वो चाहते हैं कि फिल्म का ट्रेलर कानपुर में ही लॉन्च हो। 

मेरठ के लिए अरशद की 'अडिग' वकालत

वहीं दूसरी तरफ, अरशद वारसी (Arshad Warsi) जो जॉली त्यागी के किरदार में हैं, मेरठ के लिए डटे हुए हैं। उनकी वकालत भी उतनी ही दमदार है, जितनी अक्षय की।

दोनों की यह बहस फैंस को खूब पसंद आ रही है और इस वीडियो ने सोशल मीडिया पर धमाल मचा रखा है। इस वीडियो में दोनों ही स्टार्स अपने-अपने शहरों की खूबियों को इतने मजेदार तरीके से पेश कर रहे हैं कि दर्शक भी इस बहस का पूरा लुत्फ उठा रहे हैं।

जॉली एलएलबी 3 का ट्रेलर कहां होगा लॉन्च? कानपुर और मेरठ वालों में छिड़ी ऑनलाइन जंग

ऑडियंस के हाथों सौंपी गई वेन्यू की जिम्मेदारी 

इस मजेदार बहस में जज की रोल प्ले कर रहे सौरभ शुक्ला ने बीच में आकर इस जंग को रोका। वो कहते हैं, "अगर मैंने इन दोनों को थोड़ी देर और सुना, तो मैं इस हथौड़े का गलत इस्तेमाल कर बैठूंगा भाईसाहब।"

इसके बाद वो ये बड़ा फैसला ऑडियंस पर छोड़ देते हैं। वीडियो के साथ कैप्शन में भी फैंस से वोट करने को कहा गया है ताकि वो तय कर सकें कि ट्रेलर लॉन्च का वेन्यू कानपुर होगा या मेरठ।

फैंस भी इस मौके को हाथ से जाने नहीं दे रहे हैं और कमेंट सेक्शन में अपनी-अपनी राय दे रहे हैं। यह मार्केटिंग स्ट्रेटेजी काफी अनोखी है और इसने फिल्म को लेकर पहले से ही जबरदस्त बज क्रिएट कर दिया है।

कब रिलीज होगी Jolly LLB 3

'जॉली एलएलबी 3' अपनी पिछली दोनों फिल्मों की तरह ही एक मजेदार और सोशल इश्यूज पर बेस्ड स्टोरी लेकर आ रही है। इस बार दो जॉली आमने-सामने होंगे, जो कोर्टरूम में एक दूसरे से भिड़ते नजर आएंगे।

सुभाष कपूर के गाइडेंस में बनी इस फिल्म में अक्षय कुमार और अरशद वारसी के अलावा सौरभ शुक्ला, हुमा कुरैशी, अमृता राव और गजराज राव जैसे दिग्गज कलाकार भी अहम किरदारों में हैं।

यह फिल्म ऑडियंस को जुडिशियल सिस्टम के हल्के-फुल्के और एंटरटेनिंग आस्पेक्ट से रूबरू कराएगी। 'जॉली एलएलबी 3' इस साल 19 सितंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है। फैंस इस फिल्म (Jolly LLB 3 की रिलीज डेट) का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, क्योंकि इस बार दो जॉली मिलकर दर्शकों को एंटरटेनमेंट का डबल डोज देंगे।

thesootr links

अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃🤝💬

👩‍👦👨‍👩‍👧‍👧

entertainment news बॉलीवुड Arshad Warsi अरशद वारसी Akshay Kumar अक्षय कुमार Jolly LLB 3 की रिलीज डेट Jolly LLB