अक्षय के एक वीडियो ने मचाया बवाल, इंडिया के मैप रखे पैर; यूजर्स ने किया ट्रोल, बोले- कनाडियन कुमार ने भारत को भी नहीं छोड़ा

author-image
Pratibha Rana
एडिट
New Update
अक्षय के एक वीडियो ने मचाया बवाल, इंडिया के मैप रखे पैर; यूजर्स ने किया ट्रोल, बोले- कनाडियन कुमार ने भारत को भी नहीं छोड़ा

MUMBAI. बॉलीवुड के खिलाड़ी यानी अक्षय कुमार का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडिया में अक्षय भारत के नक्शे पर पैर रखे नजर आ रहे है। उनके इस वीडियो ने सोशल मीडिया पर बवाल खड़ा कर दिया है। लोग उन्हें बुरी तरह कमेंट कर रहे है। अक्षय को लोग देशद्रोही बताकर उन्हें थोड़ा शर्म करने की बात कह रहे है।




— Akshay Kumar (@akshaykumar) February 5, 2023



ट्रोलर्स के निशाने पर अक्षय 



दरअसल अक्षय ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है। इसमें वो भारत के नक्शे पर चलते हुए नजर आ रहे हैं। इस वीडियो में अक्षय के साथ दिशा पटानी, नोरा फतेही, मौनी रॉय और सोनम बाजवा भी ग्लोब पर चलती हुई दिखाई दे रही हैं। वह इस वीडियो में इंटरनेशनल एयरलाइंस का ऐड करते हुए दिखाई दे रहे हैं। वीडियो शेयर कर उन्होंने कैप्शन में लिखा- एंटरटेनर्स नॉर्थ अमेरिका में 100% एंटरटेनमेंट लाने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं, अपनी सीट बेल्ट बांध लें हम मार्च में आ रहे है। इस वीडियो को देखने के बाद एक्टर ट्रोलर्स के निशाने पर आ गए है। अक्षय कुमार यहां अपने नॉर्थ अमेरिका टूर की बात करते दिख रहे हैं। उनका ये टूर 3 मार्च से 12 मार्च तक चलेगा। 




View this post on Instagram

A post shared by Akshay Kumar (@akshaykumar)



ये खबर भी पढ़िए...






लोगों ने अक्षय को सुनाई खरी खोटी 



अक्षय का ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। लोग उन्हें भद्दे कमेंट कर रहे है। एक यूजर ने लिखा- भाई थोड़ी तो इज्जत कर लिया करो हमारे भारत की। दूसरे यूजर ने लिखा इंडिया को भी नहीं छोड़ा कनाडियन कुमार ने। कुछ का कहना है कि कनैडियन एक्टर भारतीय मैप पर चल रहा है। इसके अलावा भी अक्षय को लोग खूब खरी खोटी सुना रहे हैं। 


अक्षय हुए ट्रोल इंडिया के मैप रखे पैर अक्षय अक्षय कुमार अक्षय के  वीडियो ने मचाया बवाल Akshay got trolled Akshay kept his feet on map of India Akshay video created ruckus Akshay Kumar Controversy Akshay Kumar